गोवा सीएमओ ने कहा : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है

Font Size

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा खराब है। जिसके बाद सीएमओ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

पर्रिकर के करीबी सहयोगी सिद्धार्थ कुनकोलियेंकर ने कहा कि राज्य सरकार के डॉक्टर उनकी नियमित जांच कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने पणजी के पास पर्रिकर के घर से लौटने के बाद कहा, “वर्तमान में उनके पास गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के डॉक्टर हैं। नियमित जांच की जा रही है..वह स्थिर हैं।

गौरतलब है कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी। वह अमेरिका, मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके हैं। शनिवार को मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके ब्लड प्रेशर में तेज गिरावट के कारण पर्रिकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है।

You cannot copy content of this page