फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकने लगे सभी दलों के प्रत्याशी

Font Size
फरीदाबाद, (धर्मेन्द्र यादव ) :  लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है. फरीदाबाद में राजनीतिक हलचल तेज होती  जा रही है. लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपनी अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है. जिस तरह शतरंज की बाजी जीतने के लिए अपने-अपने मोहरे फिट किए जाते हैं वैसे ही फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशियों ने भी राजनीति कि बिसात पर अपने-अपने मोहरे बिछाने शुरू कर दिए हैं. भाजपा प्रत्याशी जहाँ एक बार फिर से मोदी के नाम पर चुनावी वैतारणी पार करने की फ़िराक में हैं. वहीँ आम आदमी पार्टी, इनेलों, जननायक जनता पार्टी का कोई भी उम्मीदवार अभी तक सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा सका है. तो बहुजन समाज पार्टी से एक प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से चार प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी अपने दम पर ठोक दी है. 
 
फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकने लगे सभी दलों के प्रत्याशी 2
Krishan Pal Gurjar

भाजपा से जहाँ एक बार फिर से केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पूरे दम-खम से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं. तो वहीँ केन्द्रीय राज्य मंत्री के जात भाई और राजनीति में धुर विरोधी रहे महेन्द्र प्रताप के मझले पुत्र विजय प्रताप ने भी पूरे लोकसभा क्षेत्र में अपने होडिंग लगा कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. विजय प्रताप के पास राजनीति की एक बड़ी विरासत तो है ही साथ में ही नेता पुत्र में सबसे अधिक लोकप्रिय भी हैं. बिना चुनाव लड़े ही उनका रुतबा किसी एम पी, एम एल ऐ से कम  नहीं है. गुर्जर समाज में उनकी अच्छी पकड़ है. समाज का कोई भी व्यक्ति आज भी उनके दरबार से खाली हाथ नहीं लौटता। वर्षों से सत्ता में रहने का लाभ भी उन्हें मिलता है जिसकी वजह से वो लोगों के काम विपक्ष में भी कराने में कामयाब रहते हैं. यही कारण है की आज भी सत्ता पक्ष की अपेक्षा उनके दरबार में अधिक लोग दिखाई देते हैं. भाजपा और कांग्रेस में एक मूल अन्तर भी यही है.

 
जहाँ भाजपा के नेता अपने बहुत खास कार्यकर्ता को भी नियम और कानून से आने की बात कहते हैं तो वहीँ कांग्रेस किसी भी कीमत पर अपने कार्यकर्ता का काम कराने में विश्वास रखती है कांग्रेस पार्टी से एक और सम्भावित उम्मीदवार है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं  सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कौशिक जो कछुआ चाल से चलते हुए सभी स्थापित नेताओं को पटकनी देने की तैयारी कर चुकें हैं. सुभाष कौशिक की बात की जाए तो उनका ग्राउंड लेवल भले ही कठिनाईयों से भरा है लेकिन ऊपरी स्तर  पर वो बहुत ही मजबूत स्थिति में हैं.
 
फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकने लगे सभी दलों के प्रत्याशी 3उनकी नीचे की धरती बेशक ही ऊसर ( ऊबड़खाबड़ , बंजर ) ) हो लेकिन ऊपर की धरती बहुत ही उपजाऊ है कहने का मतलब ये है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में उनके पास राजनीति की कोई खास विरासत तो नहीं है  जो कुछ भी है वो अपने दम पर है लेकिन उन्होंने अपने प्रोफेशन के जरिए  फरीदाबाद कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपना डंका बजा रखा है जिसकी धमक प्रदेश के नेताओं में तो है ही बल्कि उसकी गूंज कांग्रेस हाई कमान (राहुल गाँधी के दरबार) में भी सुनाई देती है. जिसके चलते उन्होंने न्यायपालिक में अपना अच्छा खासा जज जैसा पद छोड़ कर खादी का कुर्ता धारण कर फरीदाबाद से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर खुल्ल्म-खुल्ला ताल ठोक दी है. फरीदाबाद के आम जनमानस भले ही उन्हें न जानता हो लेकिन फरीदाबाद के खास लोगों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. जो लोग उन्हें नजदीक से जानते हैं उन्हें पूरी उम्मीद है की वो इस बार के माहौल में कांग्रेस का टिकट झटक सकते हैं श्री कौशिक को पूरी उम्मीद है की इस बार कांग्रेस पार्टी फरीदाबाद से किसी ब्राह्मण (गैर गुर्जर) प्रत्याशी को उतारेगी जिसमें वो पूरी तरह से फिट बैठते है . बहुजन समाज से भी मनधीर मान को लगता है कि  इस बार बहन जी की हवा चल रही है जिसमें वो दलित और जाट समीकरण बैठने की पुरजोर कोशिश में हैं  
 

फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकने लगे सभी दलों के प्रत्याशी 4

फरीदाबाद के गुर्ज्जर बिरादरी में रॉयल फैमिली की तरह रहने वाले यशपाल नागर ने भी फरीदाबाद लोकसभा से अपनी दावेदारी ठोक दी है यशपाल नागर कांग्रेस ओ बी सेल में हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष रह चुके यशपाल नागर किसी परिचय के मोहताज नहीं है एक बार पहले भी लोकसभा का चुनाव लड़ चुके यशपाल नागर इस बार राजनीति शतरंज की बिसात पर बड़े ही सधे हुए कदमो से आगे बढ़ रहे है फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के कांग्रेस पार्टी छोड़ने से यशपाल नागर को इस बार चुनावी समीकरण अपने अनुकूल नजर आ रहे है इस लिए इस बार कांग्रेस का टिकट पाने के लिए हर वो प्रयास कर रहे हैं जो एक नेता करता है जहाँ वो खुद अशोक तंवर की साईकिल चला रहे हैं तो वहीँ उनका पूत्र रोहित ना

फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकने लगे सभी दलों के प्रत्याशी 5

गर राहुल गाँधी के दुबई से दिल्ली तक उनके हर प्रोग्राम में शामिल होकर उनके दावे को मजबूती देने में जुटा हुआ है अपनी
 साफ सुथरी छवि और देश प्रदेश के बड़े नेताओं से अपने मधुर सम्बन्ध के चलते उन्हें उम्मीद है की सी बार वो कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ कर जीत का परचम लहराएंगे 
 
फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोंकने लगे सभी दलों के प्रत्याशी 6हाल ही में मध्यप्रदेश जीत कर लाइम लाइट में आए कमल नाथ के फरीदाबाद में सबसे खासम खास जेपी नागर की भी सुगबुगाहट सुनाई दे रही है.  अभी कुछ और भी राजनीति के खिलाडी है जो ज्योतिषों से अपना हाथ और पत्री  दिखा रहे हैं जैसे ही इनके गुरु इन्हें अपने अनुकूल समय बताएँगे । ये पूरे दम-ख़म से मैदान में उतर जाएंगे। 

You cannot copy content of this page