योगी सरकार ने मुगलसराय तहसील का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय तहसील कर दिया , योगी सरकार ने दी मंजूरी

Font Size

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद से एक के बाद एक शहर और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने के फैसले को मंजूरी दी है।

2017 में यूपी की सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा है। सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था। इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज रखा। इसके अलावा फैजाबाद जिले का का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है।

गौरतलब है कि मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 1968 में दीन दयाल उपाध्याय मृत पाए गए थे। इसीलिए योगी सरकार ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय किया था। इसके बाद अब तहसील का नाम भी बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के लिए हरी झंडी दे दी है।

केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले एक साल में कम से कम 25 नगरों और गांव के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा अभी सरकार के पास कई शहरों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव लंबित पड़ा हुआ है।

You cannot copy content of this page