भाजपा के कृष्ण मिढ़ा जबकि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने भरा नामांकन

Font Size

भाजपा के कृष्ण मिढ़ा जबकि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने भरा नामांकन 2

चंडीगढ़। जींद विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करवाने का आखरी दिन था। इन दिन कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाये है। कुल 42 उम्मीदवारों ने चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण मिढ़ा ने नामांकन पत्र भरा है जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने नामाकंन पत्र भरा है। इसके अलावा, इनैलो पार्टी से उमेद सिंह रेढू ने तथा जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी नामाकंन पत्र भरा।

भाजपा के कृष्ण मिढ़ा जबकि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने भरा नामांकन 3

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी की उम्मीदवार शीलत, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार सुनीता, बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार (कवरिंग) उम्मीदवार विद्यावती, अम्बेडकर समाज पार्टी के उम्मीदवार राजपाल, निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम, औमप्रकाश, राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार पवन जैन, निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह, इनैलो पार्टी से सतेन्द्र सिंह ढूल (कवरिंग), निर्दलीय उम्मीदवारअंसुल कुमार सिंगला, अशोक निर्दलीय उम्मीदवार, हरिश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार, रमेश निर्दलीय उम्मीदवार, सामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार राधे श्याम, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से कर्मवीर, आजाद उम्मीदवार विजेन्द्र, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कुमार, रिपब्लिकन ऑफ इंडिया पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार, संदीप कुमार पुत्र पिरथी सिंह निर्दलीय उम्मीदवार, संदीप कुमार पुत्र रामफल निर्दलीय उम्मीदवार, कमल कुमार भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी उम्मीदवार, निर्दलीय सुखबीर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार चरण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अंकुश शर्मा,प्रभातीराम निर्दलीय उम्मीदवार, सतपाल निर्दलीय उम्मीदवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विनोद आशरी उम्मीदवार, सुरेन्द्र बीबीपूर निर्दलीय उम्मीदवार, संत धर्मबीर चोटीवाला निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दर्ज करवाये है।

रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने दो से चार नामाकंन पत्र भी भरें है। इस प्रकार से उम्मीदवारों की कुल संख्या 34 तथा नामाकंन पत्रों की संख्या 42 है। उन्होंने बताया कि डा० कृष्ण लाल मिढ़ा ने चार नामाकंन पत्र भरें है। निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम ने दो, इनैलो उम्मीदवार उमेद सिंह ने दो और दिग्विजय सिंह ने दो, कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने दो नामाकंन पत्र भरें है।

You cannot copy content of this page