गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के के राव ने की सुरक्षा की सात स्तरीय व्यूह रचना तैयार
सी सी टी वी के सहारे गुरुग्राम पुलिस की हर जगह पर रहेगी पैनी नज़र
70 पुलिस नाकाओं के अतिरिक्त 42 नाके गुरुग्राम की सीमाओं पर लगेंगे
दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स आयोजन स्थल के आसपास लगाया गया
31 दिसम्बर सायं 06 बजे से 1 जनवरी को कार्यक्रम समापन तक एम् जी रोड नो एंट्री जोन घोषित
वाहनों की पार्किंग के लिए तीन स्थान निर्धारित किये गए
सुभाष चौधरी
गुरुग्राम : दिल्ली एन सी आर के सबसे प्रमुख शहर साइबर सिटी गुरुग्राम में नव वर्ष 2019 के आगमन के लिए आयोजित होंने मनोरंजक कार्यकर्मों के लिए एक तरफ माल्स, क्लब्स ,होटल्स और रिसोर्ट सज कर तैयार हैं तो दूसरी तरफ गुरुग्राम पुलिस ने भी सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम कर लिए हैं. गत शुक्रवार को प्रेस वार्ता में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के के राव द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए आश्वासन पर अमल शुरू है. उनके निर्देशन में शहर का विश्लेषण कर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के अलावा दो हजार अतिरिक्त पुलिस कर्मी भी शहर की सुरक्षा में लगाए गए हैं. किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की स्पष्ट मंशा के साथ काउन्टर असाल्ट टीम और बम डिस्पोजल टीम भी सक्रीय रहेगी. सी सी टी वी के सहारे चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र होगी ।
सुरक्षा में लापरवाही बर्दास्त नहीं : के के राव
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के के राव ने यह साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को होने वाले आयोजनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देर रात तक जिला गुरुग्राम के होटल,क्लबो, रैस्टोरेंटो व मॉल एवं एनी आयोजन स्थलों में नव वर्ष के आगमन की खुशी में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने की पूरी तैयारी है. आयोजको द्वारा पिछले कुछ दिनों से अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए दबादब विज्ञापन भी खूब जारी किये जा रहे हैं. उम्मीद है कि पिछले वर्षों की भाँती इस बार भी सैकड़ों स्थलों पर मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे और लोगों का हुजूम गुरुग्राम की सड़कों पर नव वर्ष के स्वागत करने को उमडेगा. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहती है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि इस मौके पर कुछ अप्रिय घटनाये भी हो जाती हैं.
महिलाओं व आम जन की सुरक्षा के विशेष प्रबंध
ऐसे आयोजनों में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अन्जाम देने की आशंका रहती है. इस दृष्टि से गुरुग्राम पुलिस ने इस बार पूरी तैयारी की है. गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन का कहना है कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर महिलाओं व आम जन की सुरक्षा एवं शहर के यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं .
आयोजन स्थल के पास चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस
उनके अनुसार शहर के एम् जी रोड स्थित सहारा मॉल, विपुल अरोड़ा बिल्डिंग, डी टी सिटी सेंटर , मेट्रोपोलिटन मॉल, जे एम् डी मॉल, एम्बिएन्स मॉल, किंगडम ऑफ़ ड्रीम सैक्टर-29, सैक्टर-29 हुड्डा ग्राउंड, गलरिया मार्किट, डी एल ऍफ़ साउथ पॉइंट मॉल, गुड अर्थ मॉल, साइबर हब, सहारा ग्रेस चक्करपुर रोड़, नाका ब्रिस्टल चौक, नाका सिकंदरपुर, नाका इफ्को चौक व नाका वेस्टन होटल टी-पॉइंट जैसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. इन स्थानो पर आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। आयोजन स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में गाड़ियां पार्क नही होने दी जाएगी ।
70 पुलिस नाकाओं के अतिरिक्त 42 नाके गुरुग्राम की सीमाओं पर
उनका कहना है कि गुरुग्राम में निर्धारित 70 पुलिस नाकाओं के अतिरिक्त 42 नाके गुरुग्राम की सीमाओं पर व अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाए गए हैं। इनके अतिरिक्त सोहना, फरीदाबाद, दिल्ली, मानेसर व फरुखनगर सहित गुरुग्राम की सीमा से लगते हुए सभी सीमा स्थलों पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से 01 जनवरी 2019 को रंगारंग कार्यक्रम समाप्त होने तक विशेष नाके व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे।
लगभग 2 हजार अतिरिक्त पुलिस बल
इस अवसर पर सभी थानों में तैनात स्टाफ के अतिरिक्त लगभग 2 हजार अतिरिक्त पुलिस बल को डयूटी पर तैनात किया गया है। उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की सदैव ही प्राथमिकता रही है। गुरुग्राम में नियुक्त लगभग सभी महिला पुलिस कर्मियों को अलग अलग स्थानों पर तैनात करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स को विशेष रूप से आयोजन स्थल के आसपास लगाया गया है।
अधिकारी लगातार करेंगे गस्त /पार्किग स्थल निर्धारित
नियमित रूप से तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त सभी थाना प्रबंधक, क्राइम स्टाफ के प्रभारियों और ट्रैफिक प्रभारियों को अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में सघन गस्त करने के आदेश दिए गए है। वाहनों की पार्किंग के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा तीन स्थान निर्धारित किये गए हैं. इनमें लेज़र वैली पार्क, लेज़र वैली कच्ची पार्किंग (वेस्टन होटल के सामने) और साइबर हब पार्किंग शामिल है.
गुरुग्राम पुलिस द्वारा उबर, ओला व अन्य टेक्सी आदि के लिए लेज़र वैली पार्क में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इस अवधि में किसी भी प्रकार के वाहनों को रोड़ पर खड़ा नही होने दिया जाएगा ।
एम् जी रोड को नो एंट्री जोन
इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस द्वारा 31 दिसम्बर को सायं 06 बजे से 1 जनवरी 2019 को कार्यक्रम समापन तक एम् जी रोड को नो एंट्री जोन घोषित किया गया है. नो एंट्री जोन से जाने वाले सभी रास्तो को विभिन्न जगहों से डाइवर्ट करने की व्यवस्था की गयी है. उस इलाके में रहने वाले लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं हो इसके लिए पास की व्यवस्था की गयी है. स्थानीय लोगों को पास वितरित कर दिए गए हैं ।
पुलिस की सात स्तरीय सुरक्षा व रिकवरी टीम
सुरक्षा व आपात व्यवस्था में सहयोग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की सात स्तरीय सुरक्षा व रिकवरी टीम को तत्पर रहने को कहा गया है जिनकी तैनाती आस पास के इलाके में होगी. ये सभी किसी भी प्रकार की वारदातो/दुर्घटनाओं से निपटने में सक्षम होंगे. इनमें काउन्टर असाल्ट टीम, बम डिस्पोजल टीम, पुलिस राइडर्स टीम, पुलिस PCR टीम, इंटेलीजेंस टीम, क्रेन व फायर ब्रिगेड टीम और खतरे के दौरान चिकित्सा सहायता के लिए एम्बुलेंस टीम भी मौजूद रहेगी।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए सभी सुरक्षा प्रबंधों की मोनिटरिंग के लिए उच्च अधिकारियों व थाना प्रबंधको को खास निर्देश जारी किया गया है. प्रत्येक जगह के हालात का मुआयना करते हुए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है।