हरियाणा में गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर डी सुरेश सहित 19 आई ए एस व एक एच सी एस अधिकारियों का तबादला

Font Size

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज 20 आई ए एस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किया हैं। इनमें गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर डॉ डी सुरेश के नाम भी शामिल हैं जिन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है जबकि धीरा खंडेलवाल, टी सी गुप्ता और देवेंद्र सिंह भी स्थानांतरित किये गए हैं।

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 19 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। विज्ञान एवं तकनीक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वरिन्द्र सिंह कुण्डू को लेखन एवं मुद्रण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
बिजली विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणब किशोर दास को स्कूल शिक्षा विभाग व खनन एवं भू-विज्ञान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, अभिलेख एवं वास्तुकला एवं संग्राहलय विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, अभिलेख एवं वास्तुकला एवं संग्राहलय विभाग और पर्यावरण एवं वातावरण बदलाव विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
नागरिक उड्डयन, पर्यावरण एवं वातावरण बदलाव विभाग और उद्योग एवं वाणिज्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह को नागरिक उड्डयन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार, मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित कार्य, हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सुशासन सुधार प्राधिकरण के सदस्य सचिव त्रिलोक चन्द गुप्ता को बिजली विभाग, रोजगार विभाग, मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित कार्य, हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सुशासन सुधार प्राधिकरण का सदस्य सचिव नियुक्त किया है।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सलाहकार अमित झा को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा विज्ञान एवं तकनीक विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा भवन, नई दिल्ली के मुख्य आवास आयुक्त राजीव अरोड़ा को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का मुख्य आवास आयुक्त और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
शहरी स्थानीय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
हरियाणा पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक और हिसार मण्डल के आयुक्त विनीत गर्ग को हरियाणा पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबन्ध निदेशक और करनाल मण्डल का आयुक्त लगाया गया है।
गुरुग्राम मण्डल के आयुक्त डी. सुरेश को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है।
करनाल मण्डल के आयुक्त और अभिलेख विभाग के महानिदेशक तथा सचिव पंकज यादव को रोहतक मण्डल का आयुक्त तथा हिसार मण्डल का आयुक्त भी लगाया गया है।
कार्मिक, प्रशिक्षण, चौकसी और संसदीय कार्य विभागों के सचिव तथा निदेशक प्रशिक्षण (पदेन) नितिन कुमार यादव को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा विजिलेंस हरियाणा का जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक, फरीदाबाद नगरनिगम के आयुक्त, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद शाईन को गुरुग्राम मण्डल का आयुक्त लगाया गया है।
सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार जगदीप सिंह को वित्त विभाग का विशेष सचिव लगाया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जे.गणेशन को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया है।
फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद नगरनिगम का आयुक्त नियुक्त किया है।
गृह-2 विभाग के विशेष सचिव और गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त तथा अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजीव रतन को गृह-2 विभाग का विशेष सचिव, गुरुद्वारा चुनाव का आयुक्त और विज्ञान एवं तकनीक विभाग का निदेशक तथा विशेष सचिव लगाया गया है।
कुरुक्षेत्र जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त तथा आरटीए कुरुक्षेत्र के सचिव अनीश यादव को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त लगाया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) तथा विशेष सचिव यशेन्द्र सिंह को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारी समितियों को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

हरियाणा में गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर डी सुरेश सहित 19 आई ए एस व एक एच सी एस अधिकारियों का तबादला 2

हरियाणा में गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर डी सुरेश सहित 19 आई ए एस व एक एच सी एस अधिकारियों का तबादला 3

हरियाणा में गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर डी सुरेश सहित 19 आई ए एस व एक एच सी एस अधिकारियों का तबादला 4

You cannot copy content of this page