प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया शुभारंभ
– राव नरबीर बोले, सरकार ने लोगों की मांग पर उपलब्ध करवाई सिटी बस सेवा
– जीएमसीबीएल के अधिकारियों से कहा, कंडक्टर सवारियों को बैठाकर लेकर जाएं, सुनिश्चित करें
गुरुग्राम, 23 नवंबर। आज गुरुनानक जयंती से गुरुग्राम में ‘गुरुगमन’ सिटी बस सेवा के दूसरे रूट नम्बर 112 पर सिटी बस सेवा शुरू हो गई है। सिटी बस के इस दूसरे रुट पर बस सेवा का शुभारम्भ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर 10 के सिटी बस डिपो में सिटी बस को झंडी दिखाकर किया । उन्होंने इस बस में कुछ दूरी तक सफर भी किया ।
इस दौरान उपस्थित गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जोशी तथा गुरुग्राम मैट्रोपाॅलिटन सिटी बस लिमिटिड (जीएमसीबीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर खरे से बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने उनसे कहा कि वे इन सिटी बसों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और यह सुनिश्चित करें कि बस कंडक्टर बसों में सवारियों को बैठाकर अवश्य ले जाए । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यहां के लोगों की मांग पर यह सिटी बस सेवा शुरू की है और लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए।
सिटी बस में यात्रा करते हुए लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि सिटी बस के पहले चरण में गुरुग्राम शहर में इस दूसरे रूट नंबर 112 पर आज से बस सेवा प्रारंभ हो गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले रूट की तरह इस रूट पर भी 25 बसें चलेंगी जो सेक्टर 2 के कृष्णा चौक से शुरू होकर गांव घाटा तक जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस रूट पर आने और जाने के लिए, दोनों तरफ 38-38 बस स्टॉप अर्थात कुल 76 बस स्टॉप बनाए गए हैं। यह रूट नंबर 112 लगभग 20 किलोमीटर लंबाई का है। एक अन्य सवाल के जवाब में राव नरबीर सिंह ने बताया कि गुरुग्राम शहर में सिटी बस सेवा का एक रूट नंबर 212 पहले से चल रहा है जिस पर भी 25 बसें चलाई जा रही हैं। इस प्रकार अब गुरुग्राम शहर में गुरुगमन सिटी बस सेवा की कुल 50 बसें सड़क पर आ गई है।
जीएमसीबीएल के सीईओ चंद्रशेखर खरे ने लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह को बताया कि गुरूगमन बस सेवा का दूसरा रूट नंबर 112 कृष्णा चैक सैक्टर 2 से शुरू होकर धर्म काॅलोनी, काटरपुरी, कोलंबिया होस्पिटल, रेजांगला चैक, सैक्टर 23 , ताऊ देवीलाल पार्क, एचएसवीपी मार्केट सैक्टर 22, पालम विहार चौक, कृष्णा चौक, हनुमान मंदिर, राम चैक, उद्योग विहार फेज 5, 2 व 3, शंकर चैक, मोलसरी एवैन्यु मैट्रो स्टेशन, डीएलएफ फेज 3, नाथुपुर गांव, सिकंदरपुर, खुशबु चौक, शिव नादर स्कूल, सैक्टर 42/43 मैट्रो स्टेशन, जैनपैक्ट चौक, सैक्टर-53/54 मैट्रो स्टेशन, वाटिका बिजनेस सैंटर, वाटिका टाॅवर, सैक्टर 54 चौक मैट्रो स्टेशन, सैक्टर 55/56 मैट्रो स्टेशन होते हुए गोल्फ कोर्स एक्सैन्टशन रोड़ पर गांव घाटा के पास बने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम सब स्टेशन पर समाप्त होगा।
गुरूग्राम शहर मे लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गुरुगमन नामक सिटी बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा जीएमडीए, गुरुग्राम नगर निगम तथा एचएसआईआईडीसी को मिलाकर एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) बनाया गया है। राव नरबीर सिंह के अनुसार इस बस सेवा के लिए प्रथम चरण में चालू वित्त वर्ष में 200 बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। गुरूगमन नामक इस सिटी बस सेवा के पहले रूट की शुरूआत मुख्यमंत्री द्वारा गत 2 सितंबर को की गई थी।
श्री खरे ने लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाया कि 2 सितंबर को शुरू किया गया पहला रूट सैक्टर-10 बस टर्मिनल से शुरू होकर उमंग भारद्वाज चैंक-हीरो होंडा चौक-सुभाष चौक-हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन-साउथ सिटी चौक- अतुल कटारिया चौक- सैक्टर-4 व 5 चौक – रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः सैक्टर-10 में संपन्न हो रहा है। इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से पहले 5 स्टोप तक 10 रूपए, उसके बाद 5 से 20 स्टोप तक 20 रूप्ए तथा 20 स्टोप से आगे 30 रूप्ए का किराया लिया जा रहा है। जीएमसीबीएल द्वारा इन बसों में आईटी का प्रयोग करते हुए डिजीटल टिकट सुविधा भी शुरू की जा चुकी है जिसमें डिजीटल टिकट लेने पर 2 रुपये की छूट दी जा रही है।
सिटी बस सेवा के रूट नंबर 112 पर बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर लोक निर्माण मंत्री के साथ जीएमडीए के सीईओ विवेक जोशी, जीएमसीबीएल के सीईओ चंद्रशेखर खरे, अशोक गर्ग, अरुण शर्मा, फर्रुख नगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विरेंद्र यादव नगर निगम पार्षद ब्रह्म यादव, कुलदीप यादव, मंगतराम बागड़ी व राकेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष अनु यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।