मोदी बोले, जिस नेता को उसकी पार्टी सीरियस नहीं लेती उसे जनता क्या सीरियस लेगी

Font Size

इंदौर । इंदौर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तीखे तंज कसे।उन्‍होंने कहा कि नामदार को कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती। अपनी सरकार की उपलब्‍धियों के बारे में बताते हुुुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी दिवाली के पहले मैंने लघु उद्योगों के लिए 12 गिफ्ट दिए थे। इनमें एक गिफ्ट यह है कि यदि लोन चाहिए तो जीएसटी समेत यदि सारे कागज पूरे हैं तो महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन तुरंत स्वीकृत हो जाता है। इसलिए आज देश को उसके कारण हमने 5 लाख तक की आय के इनकम वाले परिवार के टैक्स को घटाकर 5 पर्सेंट कर दिया है।

मिडल क्लास को घर के लिए कभी बैंक के ब्याज में राहत नहीं मिलती थी, लेकिन हमने किया ताकि मिडल क्लास लोग घर का सपना पूरा कर सकें। पहले इंटरनेट का महीने का खर्च 500 से 600 रुपये आता था, लेकिन अब 100 से 150 रुपये था। अब रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा है। इससे देश के नौजवान प्लैटफॉर्म पर बैठकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। अकेले मध्य प्रदेश में एलईडी बल्ब लगने के चलते साल भर में मिडल क्लास के लोगों के 900 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

पासपोर्ट का काम आसान हुआ है। अकेले मध्य प्रदेश में हमने 14 पासपोर्ट ऑफिस खोल दिए। बीमारी में लाखों खर्च होते थे। स्टेंट लगाना हो तो डेढ़ लाख तक का खर्च आता था। हमने जन औषधि केंद्र खोले, जो दवाई 100 रुपये में मिलती थी, उसे 10 रुपये में उपलब्ध कराने का काम हमने किया।

You cannot copy content of this page