नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोप पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के कुछ दिनों बाद लेखक चेतन भगत ने उस महिला के ईमेल का एक स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है। चेतन भगत ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किये जिनमें उन्होंने #MeToo को एक गंदा कैम्पेन करार दिया है।
भगत ने सोमवार सुबह ट्वीट किया जिसमें इस ईमेल का जिक्र करते हुए उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया। भगत ने जिस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके आखिर में ईरा ने ‘मिस यू किस यू’ लिखा है।
खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए भगत ने लिखा कि तो कौन किसे किस करना चाहता था? इरा त्रिवेदी की तरफ से 2013 में मुझे भेजे गए इस मेल से सब साफ है। खासतौर पर आखिरी लाइन। इससे यह साफ है कि साल 2010 की घटना को लेकर उन्होंने जो आरोप लगाया था वह झूठ था। यह उन्हें भी मालूम है। मुझ पर और मेरे परिवार पर यह मेंटल हरासमेंट रुकना चाहिए। गलत आरोप लगाकर इस अभियान को खराब न करें।