Font Size
गुरुग्राम, 15 सितंबर। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज वार्ड-13 के कादीपुर में अम्बेडकर भवन, कंक्रीट एवं टाइल्स की सड़क, वाल्मीकि चौपाल तथा कुआं पूजन स्थल का शिलान्यास किया। ये सभी कार्य नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किये जायेंगे।
अपने संबोधन में लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आज 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हम सभी अपनी भागीदारी करें तथा अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज सभी ये प्रतिज्ञा लें कि ना तो खुद कचरा फैलाएंगे और ना ही दूसरों को फैलाने देंगे। हम सभी का स्वच्छता की ओर बढ़ाया हुआ एक कदम देश को स्वच्छ बनाने में हमारा योगदान होगा।
एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाई एस गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा नगर निगम की ओर से लोगों से स्वच्छता एप डाऊनलोड करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर कचरे की समस्या हो या कचरा उठाने वाली गाड़ी नही आई और डस्टबिन खाली नही हुआ हो तो स्वच्छता एप पर शिकायत करें। प्राप्त शिकायत का समाधान 12 घंटे के भीतर किया जाएगा।
इस मौके पर एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाई एस गुप्ता, सयुंक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी, चीफ टाउन प्लानर आरके सिंह, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह, निगम पार्षद ब्रह्म यादव, धर्मबीर एवं सुदेश अंजना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।