नई दिल्ली ।अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है। पर्रिकर को एक विशेष चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाया गया। अब एम्स के चिकित्सक का उनका उपचार करेंगे।
गोवा विधानसभा के उपसभापति माइकल लोबो ने एएनआई को बताया कि अमित शाह और पीएम मोदी गोवा के हालात पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री के जिम्मे वाले विभागों की देखरेख दूसरे मंत्रियों को सौंपा जाएगा, ताकि प्रशासनिक काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। पर्रिकर जी बतौर मुख्यमंत्री अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर इसी महीने 6 सितंबर को ही अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे हैं। सीएम का इलाज होने में लंबा वक्त लग सकता है, इसलिए उन्होंने पार्टी से कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक, पर्रिकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर कहा है कि राज्य में नेतृत्व के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की जाए।
यहां देखें फोटो- http://v.duta.us/UTCLHQAA
*दूत पर समाचार:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये +916385179955*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे ?