चंडीगढ़, 11 सितंबर- हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में लाभ देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बिजली की दरों में सब्सिडी देने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बिजली कम्पनियों को वार्षिक 677 करोड़ रुपये की राशि सब्सिडी के रूप में मुहैया करवाई जाएगी, जिससे बिजली की दरें लगभग आधी हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बिजली की ये संशोधित दरें आगामी 1 अक्तूबर, 2018 से लागू होंगी। राज्य सरकार वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अगली छमाही के लिए 338 करोड़ रुपये की राशि की सब्सिडी प्रदान करेगी।
इस घोषणा से 500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
संशोधित दरों के अनुसार 50 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली दो रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 2.70 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 135 रुपये आता था जो अब घटकर 100 रुपये हो जाएगा।
उन्होेंने बताया कि इसी प्रकार, 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 3.60 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 360 रुपये आता था जो अब घटकर 250 रुपये हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 150 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.50 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 675 रुपये आता था जो अब घटकर 375 रुपये हो जाएगा।
इसी प्रकार, 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.69 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 938 रुपये आता था जो अब घटकर 500 रुपये हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 250 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 3.05 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 4.80 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 1200 रुपये आता था जो अब घटकर 763 रुपये हो जाएगा।
इसी प्रकार, 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 4.27 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 5.36 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 2145 रुपये आता था जो अब घटकर 1708 रुपये रह जाएगा।
उन्होंने बताया कि 500 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली 4.68 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी, जबकि वर्तमान दर 5.55 रुपये है और इन उपभोक्ताओं का पहले मासिक बिल 2775 रुपये आता था जो अब घटकर 2338 रुपये रह जाएगा।
सप्लाई कोड के अनुसार मूल राशि की गणना की जाएगी, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओें को 40 यूनिट प्रति माह की दर से और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 50 यूनिट प्रतिमाह की दर से गणना होगी। इसी प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों के गैरघरेलू उपभोक्ताओं की गणना 75 यूनिट प्रतिमाह की दर से, जबकि शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की गणना 150 यूनिट प्रतिमाह की दर से होगी और यह गणना फ्यूल सरचार्ज एडजेस्टमेंट के अलावा होगी। बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए मूल राशि का 12 महीनों के लिए भुगतान करना होगा तथा अन्य बकाया पर छूट होगी।