मोदी मंत्रिमंडल ने 7 नए आई आई एम की स्थापना को मंजूरी दी

Font Size
सुभाष चौधरी
 
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अमृतसर, बोध गया, नागपुर, सम्बरलपुर, सिरमौर, विशाखापट्टनम और जम्मू स्थित सात नए आईआईएम के स्थालयी परिसरों की स्थाथपना और उनके संचालन की मंजूरी दी है। 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अमृतसर, बोध गया, नागपुर, सम्‍बलपुर, सिरमौर, विशाखापट्टनम और जम्‍मू स्थित सात नए आईआईएम के स्‍थायी परिसरों की स्‍थापना और उनके संचालन तथा कुल 3775.42 करोड़ रूपये के पुनरावर्ती खर्च (2999.96 करोड़ रूपये गैर-पुनरावर्ती और 775.46 करोड़ रूपये पुनरावर्ती खर्च) को मंजूरी दे दी है। इन आईआईएम की स्‍थापना वर्ष 2015-16/2016-17 में की गई थी। वर्तमान में ये संस्‍थान अस्‍थायी परिसरों से काम कर रहे हैं।

     

कुल 3775.42 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, जिनमें से 2804.09 करोड़ रूपये इन संस्‍थानों के स्‍थायी परिसरों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे जिनका विवरण इस प्रकार हैं:-

क्र.सं. आईआईएम का नाम राशि (करोड़ रूपये में)
1 आईआईएम अमृतसर 348.31
2 आईआईएम बोध गया 411.72
3 आईआईएम नागपुर 379.68
4 आईआईएम सम्‍बलपुर 401.94
5 आईआईएम सिरमौर 392.51
6 आईआईएम विशाखापट्टनम 445.00
7 आईआईएम जम्‍मू 424.93
  कुल 2804.09

You cannot copy content of this page