मंत्रियों की तरह अधिकारी भी मिलने का समय निर्धारित करें : राव इंद्रजीत

Font Size

केंद्रीय मंत्री की जिला प्रशासन व एमसीजी के अधिकारियों के साथ बैठक

गुरुग्राम के विकास कार्यों की समीक्षा

2020 तक दिल्ली का पानी समाप्त होने की आशंका जताते हुए वाटर हार्वेस्टिंग पर काम करने को कहा

गुरूग्राम। केन्द्रीय योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने आज गुरूग्राम पहुंचकर स्थानीय लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में मेयर टीम, निगम पार्षदों, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि गुरूग्राम पर पूरे देश की नजर है, इसलिए यह जरूरी है कि यहां पर लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास हो। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति सबका साथ-सबका विकास के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में बेहतर विकास कार्य हों, इसलिए वार्ड पार्षद अधिकारियों के साथ लगातार तालमेल बनाए रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी अपना कार्य ऐसे करें कि कोई भी वार्ड वंचित ना रहे। इसके साथ ही केन्द्रीय एवं राज्यों के मंत्रियों की तरह अधिकारी निगम पार्षदों से मिलने के लिए समय और दिन निर्धारित करें। उन्होंने अवैध कब्जे हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि इस समय जल संरक्षण एवं वाटर हारवैस्टिंग की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नेशनल वाटर कमीशन की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक दिल्ली में पानी के खत्म होने की संभावना है और गुरूग्राम भी डार्क जोन एरिया में आता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से जल संरक्षण एवं वाटर हारवैस्टिंग की दिशा में विशेष ध्यान दें। बैठक में आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र में सीवर, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की बात की गई। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा अनुसार स्टैंड पोस्ट का प्रबंध करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। निजी कॉलोनियों को नगर निगम द्वारा टेकओवर करने और उनमें विकास कार्य करवाने के विषय पर बताया गया कि नगर निगम द्वारा इस बारे में एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं तथा टैंडर प्रक्रिया की जा रही है। जैसे ही कॉलोनी हैंडओवर होंगी, नगर निगम इन कॉलोनियों में कार्य शुरू करवा देगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने एक प्रैंजेंटेशन के माध्यम से नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों तथा प्रस्तावित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि स्पेशल इनीशिएटिव लिए गए हैं। इनमें वाटर एटीएम, सक्शन टैंकर मैनेजमैंट, सीएंडडी वेस्ट मैनेजमैंट, बादशाहपुर ड्रेन का सौंदर्यकरण, नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम, डिफेसमैंट एवं पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान, म्यूनिसिपल वेस्ट मैनेजमैंट, कैमरा म्यूजियम, कल्चरल कॉम्पलैक्स का निर्माण, मल्टीलेवल पर्किंग आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम कार्यालय भवन एवं जोनल कार्यालयों का निर्माण, चारों जोनों में बैडमिंटन कोर्ट, खेल स्टेडियम एवं स्वीमिंग पुल का निर्माण, जल प्रबंधन के लिए बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण, इनमें चार बूस्टिंग स्टेशन बन चुके हैं तथा 6 स्थानों पर बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है, माईक्रो एसटीपी निर्माण, फुटओवर ब्रिज निर्माण, सीवरेज मैनेजमैंट, इसके तहत 6 स्थानों पर माईक्रो एसटीपी अमरूत योजना के तहत बनाए जाएंगे, स्ट्रॉम वाटर मैनेजमैंट, रेन वाटर हारवैस्टिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली जुलाई से 2 सितम्बर तक नगर निगम आपके द्वार कार्यक्रम चलाए गए थे, जिनके तहत प्रत्येक बुधवार को चार वार्डों में अधिकारियों की टीम ने वार्ड पार्षद एवं नागरिकों से वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा वीरवार को विशेष अभियान चलाकर जल्द हल हो सकने वाली समस्याओं का समाधान किया गया। इसके अलावा, लम्बे समय में हल हो सकने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान तथा मार्केट मैनेजमैंट के बारे में उन्होंने बताया कि इन कार्यों के लिए अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके अलावा, निगमायुक्त ने ई-ऑफिस, ऑनलाईन सेवाओं सहित नगर निगम द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों के बारे में बैठक में जानकारी दी।
बैठक में मेयर श्रीमती मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव, गुरूग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरूग्राम के प्रशासक चन्द्रशेखर खरे, नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, अश्विनी शर्मा, हेमन्त सेन, आरएस राठी, विरेन्द्र राज यादव, दिनेश सैनी, मिथलेश बरवाल, प्रवीणलता, शकुंतला यादव, सुनीता यादव, कुलदीप बोहरा, सुनील कुमार, संजय प्रधान, योगेन्द्र सारवान, शीतल बागड़ी, महेश दायमा, रविन्द्र यादव, अनूप सिंह एवं नवीन दहिया, पूर्व मेयर विमल यादव, भाजपा नेता अनिल यादव, पूर्व पार्षद गजेसिंह कबलाना सहित नगर निगम, एचएसवीपी तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page