गुरुग्राम। गुरुग्राम के बसई में चल रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को सुधार कार्यों के लिए 6 सितंबर से 30 घंटों के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान बसई के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि अपग्रेडेशन कार्य पूर्ण होने के बाद बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति 7 सितंबर को सांय 3 बजे तक शुरू होने की आशा है।
उन्होंने बताया कि सुधार कार्यों के दौरान इस प्लांट से जोन एक- पुराना गुरुग्राम शहर, सेक्टर 4, 5, 7, 12, 21, 22 , 23, पालम विहार में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार जॉन दो जिसमें सेक्टर 14, 15, 16, 17,18, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 39, 40, 43, 44, एम जी रोड, डीएलएफ फेस- एक, 2, 3, 4 आते हैं, में भी पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि जोन- 1 में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चंदू से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन जोन-2 में पेयजल आपूर्ति के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। इस कारण मुख्य रूप से पुराना गुरूग्राम शहर, सेक्टर – 4,5, 7, 12, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, पालम विहार, सेक्टर 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 39, 40, 43, 44, एम जी रोड, डी एल एफ फेस- 1,2,3, 4 मुख्य रूप से प्रभावित होंगे। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे अपने घर में पानी की स्टोरेज करके रखें ताकि उन्हें पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण किसी प्रकार की असुविधा ना हो।