नई दिल्ली। केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए राहत शिविरों में सोने की अपनी तस्वीरें साझा करना केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम को उल्टा भारी पड़ गया है। हालांकि उन्होंने बाढ़ पीडितों के साथ एकता दिखाने के लिए एक रात राहत शिविर में गुजारने का फैसला किया था लेकिन ट्विटर यूजर्स इसका मजाक उड़ा रहे हैं।
केरल में बाढ़ की वजह से कई लोगों के घर तबाह हो गए हैं। बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पूरे राज्य में करीब 1500 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। कनन्नथानम ने एक राहत शिवर का दौरा किया और वहां कुछ देर नींद भी ली। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने राहत शिवर में सोते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की।
इस पर लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। कई लोगों ने उनसे सवाल किया कि जब वह सो रहे थे तो फिर फोटो किसने क्लिक की? कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री को सोशल मीडिया से तस्वीरे हटाने की भी सलाह दे डाली।