एशियन गेम्स-2018 में 28 साल का रिकॉर्ड टूटा, फाइनल तक नहीं पहुंची भारतीय कबड्डी टीम, ईरान से पराजित

Font Size

नई दिल्ली। विश्व कबड्डी का सरताज भारत एशियाई खेलों में अपनी बादशाहत को 18वें संस्करण में जारी नहीं रख सका। आठवें स्वर्ण पदक की दौड़ में यहां आई भारत की पुरुष टीम को सेमीफाइनल में उसके सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान ने एकतरफा मुकाबले में 27-18 से हराकर कांस्य पदक तक ही रोक दिया। इसके साथ ही ईरान ने विश्व कप फाइनल की हार का बदला भी ले लिया।

एशियाई खेलों में अब तक अजेय रहा भारत पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा करने से चूक गया। भारत ने इन खेलों में कबड्डी में पहली बार 1990 में कदम रखा था और तब से वह लगातार सोने का तमगा लेकर आ रहा था लेकिन इस बार उसके इस विजयी क्रम को ईरान ने रोक दिया।

पहले हाफ में भारत ने सकारात्मक शुरुआत की और 6-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद ईरान ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए दमदार सुपर टैकल किए। इसका नतीता रहा कि पहला हाफ 9-9 की बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत ने दूसरे हाफ में 14-11 से शुरुआती बढ़त बना ली लेकिन एक बार फिर ईरान के डिफेंस ने दुनिया के सबसे बेहतरीन अटैक की तोड़ते हुए मैच को 26-14 से अपने नाम किया।

You cannot copy content of this page