राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए अतिरक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

Font Size

राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक में गाइड लाइन पर अमल का दिया निर्देश

अगस्त के अंतिम सप्ताह में मुख्य चुनाव आयुक्त के जयपुर आने की सम्भावना

जयपुर, 20 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम ने सोमवार को प्रदेश के विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली और विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों को लेकर की गई अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में सभी नोडल अधिकारियों से अब तक की तैयारियों का फीडबैक लिया और उन्हें आयोग की गाइड लांइस के अनुरूप बनाई विस्तृत कार्य योजना के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्तों के समक्ष तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। गौरतलब है कि माह के अंत तक फुल कमीशन के जयपुर आने की संभावना है।

उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब की रोकथाम के लिए टोल नाकों पर पर निगरानी, वहां सीसीटीवी लगवाने, शराब की दुकानों को सूचीबद्ध करने, प्रतिदिन रिपोर्ट लेने, वाणिज्य कर विभाग को मतदाताओं को प्रलोभन के तौर पर दी जाने एकमुश्त सामग्री पर नजर रखने जिलावार टीमें बनाने, आयकर विभाग को कैश मूवमेंट, बैंक के राज्य नोडल अधिकारी को हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन की माॅनिटरिंग करने, उम्मीदवारों के अलग से अकाउंट खोलने, संदेहास्पद कैश पर निगरानी रखने, आयकर विभाग के अधिकारियों को जिलों में इन्कम टैक्स टीमें बनाने, दस लाख रुपए से अधिक की राशि पर निगरानी रखने तथा गृह विभाग के अधिकारियों कानून एवं व्यवस्था के लिए माकूल इंतजामात करने के साथ जिलेवार फ्लाइंग स्क्वायड बनाने, कैश पर निगरानी रखने सहित अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर, वाणिज्य कर, कार्मिक, परिवहन, रोजगार एवं श्रम, गृह, वित्त, सहकारी, सूचना एवं जनसंपर्क, डीओआईटी और निर्वाचन विभाग के राज्य नोडल अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page