चौरई विधानसभा क्षेत्र : भाजपा व कांग्रेस को चेहरे की तलाश, बांध के भरोसे है जीत की आस

Font Size

पंकज पाराशर छतरपुर

चौरई विधानसभा क्षेत्र : भाजपा व कांग्रेस को चेहरे की तलाश, बांध के भरोसे है जीत की आस 2

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र परंपरागत रूप से किसान बहुल क्षेत्र हैl यही वजह है कि माचागोरा बांध, चांद में कॉलेज और चौरई से सौसर की सड़क निर्माण कार्य के भरोसे भाजपा विधायक रमेश दुबे चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी कर रहे हैंl हालांकि यही काम चुनावी जीत में बाधा भी बन सकते हैं क्योंकि बांध के साथ नहर का काम पूरा नहीं हुआ हैंl निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैंl

बांध के कारण विस्थापित किसानों की भी समस्याएं हैंl जो भाजपा के लिए सिरदर्द भी बन सकती हैंl वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी अभी तक चेहरा तलाश भी नहीं पाई हैl पार्टी यहां परंपरागत रूप से रघुवंशी उम्मीदवार को ही उतारती हैl डिस्ट्रिक्ट चौधरी गंभीर सिंह और जनपद सदस्य बेजू वर्मा का दावा मजबूत हैl वही भाजापा में भी विधायक रमेश दुबे के कद का कोई नेता नहीं हैl हालांकि संदीप रघुवंशी सहित युवा नेता अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैंl

लोधी बहुल क्षेत्र होने के कारण एक बार भाजपा ने अजय सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया थाl हालांकि बाद में रमेश दुबे को ही टिकट मिला थाl इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य तीसरा दल अपनी पहचान नहीं बना सकाl इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जरूर सक्रिय नजर आ रही हैl यहां कई बार CM शिवराज सिंह की सगाई हो चुकी हैं जिसमें उन्होंने कॉलेज और विकास की बात कही हैl

*कुल मतदाता-* 178121, *मतदान केंद्र-* 225, *जातीय समीकरण-* यह विधानसभा क्षेत्र लोधी राजपूत बहुल क्षेत्र हैl इसके अलावा वर्म समुदाय की महत्वपूर्ण काम हैंl
*वर्ष 2018 संभावित प्रत्याशी-*
*भाजपा-* रमेश दुबे (विधायक), संदीप रघुवंशी सहित दो दर्जन दावेदार
*कांग्रेस-* चौधरी गंभीर सिंह (पूर्व प्रत्याशी), नकुलनाथ, बेजू वर्मा सहित एक दर्जन का दावेदारl

You cannot copy content of this page