सिलोखरा के नागरिकों को कई खापों का मिला समर्थन

Font Size

भाजपा कार्यालय के खिलाफ सिलोखरा के नागरिकों का धरना लगातार 23 वें दिन जारी

खाप पंचायतों के प्रधानों ने किया ऐलान

नहीं मानी सरकार तो बुलाई जाएगी राष्ट्रव्यापी महापंचायत

लाखों नागरिकों ने किया आमंत्रित, धरना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री: डॉ मुकेश शर्मा
सिलोखरा के नागरिकों को कई खापों का मिला समर्थन 2

गुड़गांव 1 अगस्त: सिलोखरा कि 12 एकड़ पंचायती जमीन पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांव का विकास कराने और वहां प्रस्तावित भाजपा कार्यालय व ग्रुप हाउसिंग को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर पिछले करीब साल भर से आंदोलन चला रहे सिलोखरा सहित 360 गांव के नागरिकों का धरना बुधवार को लगातार 23वें दिन भी जारी रहा धरना को बुधवार को कई खापों की पंचायतों पंच सरपंच और मौजिज लोगों ने भारी समर्थन देते हुए ऐलान किया कि जब तक सिलोखरा की जनता की मांग पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और इसे दिनोंदिन विशाल रूप दिया जाएगा धरने को संबोधित करते हुए 360 गांव झाड़सा के प्रधान चौधरी महेंद्र सिंह ठाकरान 96 लाडो सराय के प्रधान चौधरी नरेश चौधरी रणबीर गढ़ी दिल्ली चौधरी मनफूल ठाकरान आदि लोगों ने संयुक्त रुप से कहा कि सिलोखरा का आंदोलन देशव्यापी बन चुका है सिलोखरा के साथ लाखों की जनता है और प्रदेश सरकार को पूर्ण रूप से समझ लेना चाहिए कि अगर सिलोखरा की पंचायती और कोर्ट द्वारा विकास के लिए सुरक्षित जमीन से भाजपा कार्यालय और ग्रुप हाउसिंग को शिफ्ट कर विकास का रास्ता साफ नहीं किया गया तो आंदोलन को और विशाल रूप देते हुए देश के अधिकाधिक प्रांतों की पंचायतों को बुलाकर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है किसी सिलोखरा के नागरिक सार्वजनिक जायज मांग को लेकर पिछले साल भर से आंदोलन कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने तीन-तीन बार लोगों को भरोसा भी दिया लेकिन अब तक भरोसा कायम नहीं कर सके पंचायतों के प्रधानों ने कहा कि जब सिलोखरा की जमीन वर्षों पूर्व न्यायालय द्वारा चरागाह धर्म स्थली और तालाब के लिए छोड़ दी गई है तो आखिर भाजपा सरकार वहां भाजपा कार्यालय और ग्रुप हाउसिंग बनाने की जिद्द कर रही है यह सरासर नाइंसाफी है और अगर सरकार ने शीघ्र ही सिलोखरा के नागरिकों पर थोपा गया मुकदमा वापस लेकर भाजपा कार्यालय और ग्रुप हाउसिंग को कहीं अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा धरने का नेतृत्व कर रहे सिलोखरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि हम सिलोखरा के नागरिक अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं हर गांव का अधिकार होता है कि गांव की पंचायती जमीन पर गांव की सुविधाओं से संबंधित संसाधनों को विकसित किया जाए लेकिन अफसोस जनक है कि सिलोखरा के नागरिकों के साथ अन्याय किया जा रहा है डॉ मुकेश शर्मा ने इस तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सिलोखरा सहित समस्त गुड़गांव और हरियाणा सहित अन्य प्रांतों के लाखों लोगों की मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोकतांत्रिक कार्य प्रणाली के तहत सिलोखरा के धरना स्थल पर पहुंचे और वहां तीर्थस्थल का अवलोकन करने के साथ ग्रामीणों की मांगों को पूरा करें डॉ शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही गुड़गांव में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने आ रहे हैं सबसे बड़ी समस्या इस समय सिलोखरा के नागरिकों का आंदोलन है अतः मुख्यमंत्री को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने से पहले सिलोखरा के नागरिकों की सुधि लेनी चाहिए डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि सिलोखरा के नागरिकों के साथ वहां की महिलाएं विशेष रूप से लगातार धरना दे रही हैं कि अपनी धर्म स्थली को बचा सकें इस लंबे आंदोलन के दौरान कई बुजुर्गों महिलाओं की हालत भी खराब हो चुकी है और महिलाएं विशेष रूप से मुख्यमंत्री से आग्रह कर रही है कि अगर वे सच्चे जनहितैषी हैं तो शीघ्र सिलोखरा को धर्म स्थल के रूप में विकसित करने की मांग पूरी करें और यहां की 12 एकड़ भूमि को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाए धरने में एहसान अली संजीव सांगवान ओमबीर ठाकरान संजीव राणा बजघेड़ा सुरेंद्र ठाकरान राकेश ठाकरान मनफूल सिंह झाड़सा दौलत राम बावल रिंकू दहिया धनवापुर प्रमोद राणा बिजवासन पूर्व सरपंच ओम प्रकाश शर्मा राधेश्याम शर्मा देवी राम शर्मा पंडित शेर सिंह रामपाल यादव रामेहर यादव चंद्रभान सिंह सैनी भरत सिंह मामचंद सैनी धर्मवीर शर्मा भूप सिंह शेरा यादव अतर सिंह यादव रविंदर स्वामी पूर्व पंच हर्ष शर्मा मनीष शर्मा अशोक शर्मा सुभाष शर्मा राजीव शर्मा विकास शर्मा पवन शर्मा रामजीवन किशन सैनी गोविंद कटारिया जय भगवान शर्मा दयानंद गोयल अतुल शर्मा पूर्व पंच रामलाल गुरुग्राम हेमंत शर्मा विजेंद्र सैनी राजेश शर्मा सुंदरलाल सेन रणवीर सिंह अमर सिंह सैनी अजय यादव रामधन सैनी अजय शर्मा आनंद शर्मा उमेश पाल बिजवासन प्रमोद कुमार नीरज शर्मा एडवोकेट मनोज शर्मा मुकेश शर्मा सुभाष शर्मा दीपक शर्मा ललित शर्मा पूर्व पंच सुंदर लाल यादव जय भगवान पवन शर्मा पूर्व पंच गोविंद लाल कटारिया नरेंद्र शुभम शर्मा मोनू सोनू राजबाला पूर्व सरपंच संतोष चौधरी अंगूरी राजवती ओमवती सुंदर लता कृष्णा शारदा शांति द्रोपदी सोना जगवती चमेली शांति मूर्ति शारदा सरवती ब्रह्मा कांता कृष्णमूर्ति शांति यादव प्रेम यादव वीरमति मनीष यादव कृष्णा देवी माया रजनी रेखा सुशीला शर्मा कमलेश सुशीला सुमन यादव लक्ष्मी सहित भारी संख्या में महिलाएं और नागरिक शामिल रहे

You cannot copy content of this page