दिवालिया हो चुके बिल्‍डर को लोन देने के मामले में बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के सीईओ गिरफ्तार

Font Size

पुणे। पुणे के दिवालिया हो चुके डी एस कुलकर्णी को गलत तरीके से लोन देने के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ रविंद्र मराठे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मराठे के अलावा बैंक के अन्य अधिकारियों कोU भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जांच में पाया है कि मराठे समेत बैंक के कई अधिकारियों ने दिवालिया हो चुके बिल्डर डीएसके को लोन दिया। खबरों के अनुसार बैंक के अधिकारियों को जानकारी थी कि कुलकर्णी दिवालिया है उसके बावजूद उसे लोन दिया गया।

डीएसके ग्रुप के प्रमुख डीएस कुलकर्णी जाने माने बिल्डर हैं जिन्हें फरवरी 2018 में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। कुलकर्णी पर बैंक का पैसा न चुकाने और सही समय पर फ्लैट न देने के आरोप थे। कुलकर्णी पर निवेशकों के 230 करोड़ पर नहीं लौटाने का आरोप है जिसके चलते उनका पासपोर्ट मुबंई कोर्ट ने जब्त करने के आदेश दिए थे।

You cannot copy content of this page