मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन करने के संकेत

Font Size

पानीपत में हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बैरागी शहीदी दिवस समारोह

भौंडीदार को इस एक्ट में जोडऩे के लिए अध्ययन करवाने का आश्वासन दिया

बंदा वीर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी : मनोहर लाल 

 

चंडीगढ़, 10 जून:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन और भौंडीदार को इस एक्ट में जोडऩे के लिए अध्ययन करवाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने आज यह आश्वासन पानीपत की अनाज मंडी में हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बैरागी शहीदी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए दिया। इस अवसर पर उन्होंने बैरगी समाज की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से समाज में शिक्षा के सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में अंतोदय भवन खोले हैं और 15 जिलों में शीघ्रता से खोले जाएंगे। इसके साथ इन्हें उपमण्डल स्तर और खण्ड स्तर पर भी खोलने की योजना है। इनके खुलने से लोगों को अपने कार्य से सम्बन्धित सभी योजना जिनका लाभ वह उठाना चाहता है, वह उसका पात्र है या नहीं। यह भी पता चल सकेगा और इन केन्द्रों पर ही लोगों को आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी तथा लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों और शहीदों को किसी भी एक जाति और समाज से नहीं बांधा जा सकता। वीर बंदा बैरागी एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित किया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण है। उन्होंने अपने आपको ऐसे पूर्वजों से जोड़ते हुए कहा कि बंदा वीर बैरागी के साथ जिन 749 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी, उनमें से एक उनके पूर्वज भी थे। वे भी उस वंशावली से सम्बन्ध रखते हैं। उनकी वीर गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बंदा वीर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी। उन्होंने बंदा वीर बैरागी और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

 

बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार योग्यता के आधार पर और बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां दी हैं। अपनी योग्यता के आधार पर बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में आएं हैं। यह समाज लोगों को संस्कार और संस्कृति देने का काम करता आया है। बैरागी समाज की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के गांव बराणा की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केन्द्र का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए क्रमश: 21 व 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रोहतक के हाई स्कूल को 12वीं तक करने के लिए तय मानकों में छूट प्रदान करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने इस स्कूल तक 500 मीटर का रास्ता पक्का करने की भी बात कही।

हरियाणा के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार रविदास, कबीरदास, बाल्मिकी जयंती के साथ-साथ सरकारी तौर पर सभी महापुरूषों की जयन्तियां मनाने का कार्य किया है। घूमन्तु जातियों के उत्थान के लिए पहली बार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या 6 लाख के करीब

हरियाणा बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी ने समाज की ओर से मांग पत्र रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या 6 लाख के करीब है। समाज पिछड़ा होने का मुख्य कारण राजनैतिक दृष्टि से इन्हें उचित स्थान न मिलना भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे समाज के उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान सरकार की ओर से दें ताकि लोगों का जीवन स्तर उपर उठ सके।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व बंदा वीर बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी, महीपाल ढांडा, असंध के विधायक बख्शीश सिंह, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया व वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ओबीसी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल, नीतिसैन भाटिया, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी गौतम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ० अर्चना गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता, रामनिवास आर्य, बलवान बैरागी, सतनारायण बैरागी, दयासिंह व राजसिंह बैरागी आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page