गुरुग्राम की 9 वर्षीया आन्या अग्रवाल ने सातवीं हरियाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता जीती

Font Size

गुरुग्राम की 9 वर्षीया आन्या अग्रवाल ने सातवीं हरियाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता जीती 2

गुरुग्राम । गुरुग्राम में चल रही दो दिवसीय सातवीं हरियाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा से लगभग 30 खिलाडियों ने भाग लिया । विजेता खिलाडियों को नगद इनाम, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरुग्राम की नो वर्षीया आन्या अग्रवाल ने शानदार खेल और धैर्य का परिचय देते हुए पांच में से चार अंक लेकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। आन्या ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेलते हुए अपने से कई वर्ष बड़े खिलाडियों के छक्के छुड़ा दिए। पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा और फरीदाबाद के श्री सुरिंदर छिकारा के आलावा जिला चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, श्रीमती सुषमा चौहान, चीफ ऑर्बिटर नवीन कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे विजेता खिलाडियों को नगद इनाम, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरुग्राम की नो वर्षीया आन्या अग्रवाल ने शानदार खेल और धैर्य का परिचय देते हुए पांच में से चार अंक लेकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। आन्या ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेलते हुए अपने से कई वर्ष बड़े खिलाडियों के छक्के छुड़ा दिए। पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा और फरीदाबाद के श्री सुरिंदर छिकारा के आलावा जिला चैस एसोसिएशन के संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, श्रीमती सुषमा चौहान, चीफ ऑर्बिटर नवीन कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

गुरुग्राम की 9 वर्षीया आन्या अग्रवाल ने सातवीं हरियाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता जीती 3

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:

गुरुग्राम की आन्या अग्रवाल और तनिष्का कोटिया क्रमश: पहले और दुसरे, फरीदाबाद की इशिका अरोरा और हस्सी छिकारा क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। हिमाक्षी चौहान, नव्या तायल, नव्या गोयनका, रिया धमीजा, डोर्री शर्मा और रिधिका कोटिया क्रमश: पांचवें से दसवें स्थान पर रहीं

श्री नरेश शर्मा ने बताया की पहले चार खिलाडियों का राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इनका समस्त खर्चा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन वहन करेगी

गुरुग्राम की 9 वर्षीया आन्या अग्रवाल ने सातवीं हरियाणा राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता जीती 4

शतरंज अकादमी का उद्घाटन

आज सुबह साउथ सिटी के क्यू ब्लॉक में चैलेंजर्स चैस क्लब नाम के अकादमी का दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर साउथ सिटी क्यू ब्लॉक के प्रधान श्री श्रीपाल जून और अकादमी के संचालक श्री जितेंदर चौधरी समेत अनेक खिलाडी और अभिभावक मौजूद थे । श्रीपाल जून ने कहा की शतरंज की अकादमी की यहाँ बहुत ज़रुरत थी और साउथ सिटी के बच्चों को यह एक बहुत अच्छा मंच मिल गया है

You cannot copy content of this page