Font Size
: प्रेमी की जूतों से पिटाई और 80 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना
: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से हुआ खलासा
: आगे से प्रेमी लडकी से मिलेगा तो 51 लाख रूपये वसूले जाऐगें
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात इलाके के पुन्हाना उपमंडल के दो पडौसी गावों के प्रेमियों को आपस में प्रेम करना और फिर जीने-मरने की कसमें खाकर अपने-अपने घरों से फरार होना भारी पड गया। इस मामले से दो गावों के बीच खूनखराबे तक की नोबत पहुंंच गई थी आखिरकार लडकी वालों ने लडके वालों पर दवाब बनाकर प्रेमी जोडे को वापिस बुला लिया। दोनो गावों के प्रमुख लोगों की मंगलवार को पंचायत हुई। फैंसला सुनाने से पहले दोनो पक्षों से पंचायत ने 80-80 हजार रूपये बतौर सिक्योरिटी जमा करा लिए जिससे बिरादरी के फैंसले से कोई मुकर ना सके। पंचायत के फैंसले को पूरी तरह गुप्त रखा गया था। जिसकी ना पुलिस और मीडिया को जानकारी दी गई। आखिरकार पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुऐ प्रेमी को भरी पंचायत में पांच जूते मारे और 80 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया। जिसको अदा भी कर दिया गया लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आर्थिक जुर्माना वापिस कर दिया गया है। पंचायत ने यह भी फरमान सुनाया कि अगर लडका आगे से लडकी से मिलेगा तो 51 लाख रूपये का जुमार्ना अदा करना पडेगा।
मंगलवार को सुबेह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक पंचायत द्वारा एक युवक के पीछे हाथ बांधकर गांव में घुमाने पीटने के अलावा बड़ी भीड़ के सामने पांच जूते सिर पर मरने के अलावा ठंड के रूप में 80 हजार रूपये वसूलने की बात कही जा रही थी। सोशल मीडिया पर युवा पीढ़ी बड़े शौक से देख रही है। जब पंचायत का एक बुजुर्ग युवक को पांच जूते मारने की सजा दे रहा था तभी किसी अज्ञात शख्स ने यह वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो साफ ना होने की वजह पंचायत के लोगों की पहचान करना मुस्किल हो रहा था। आखिकार कार अमर उजाला ने इसकी पडताल शुरू कर दी। वीडियो की मार्फत जब जानकारी जुटाई गई तो मामला सच्चा पाया गया। जिन दो गावों का मामला है वे पडौसी गांव है और पुन्हाना शहर से इन गावों की करीब 10 किलोमीटर की दूरी है। वैसे इस बारे में मेवात सीआईडी और पुलिस को भी जानकारी देर रात तक नहीं मिल सकी थी। वीडियो अमर उजाला के पास सुरक्षित है।