Font Size
ऑलंपिक खेलों के लिए स्कूलों से बच्चे तैयार होगेंं : करण चौटाला
यूनुस अलवी
मेवात : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि एसवाईएल मामले पर सुप्रिमकोर्ट द्वारा 13 महिने पहले दिऐ फैंसले को केंद्र सरकार द्वारा लागू ना किऐ जाने से साफ है कि उनकी नीयत में खोट है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस बारे में कोई पहले नहीं कर रहे हैं। बिना एसवाईएल के ना तो दादुपुर नवली नहर में पानी आ सकता है और ना ही मेवात कैनाल का निर्माण हो सकता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बाकी के बगैर प्रदश्ेा में सबकुछ बरबाद हो जाऐगा। उन्होने ये विचार मंगलवार को पुन्हाना में इनेलो की एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ कहे। इससे पहले उन्होने पुन्हाना के शिकरावा, पिनगवां और शाह चौखा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुऐ आगामी 7 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एसवाईएल को बनवाने के लिए सरकार पर दवाब बनाने के लिए हो रही रैली में ज्यादा से जयादा भाग लेने के लिए लोगों को न्यौता दिया।
उन्होने लोगों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि हरियाणा प्रदेश बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों से हिल गया है। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार आज बेटियों की इज्जत को बचाने में नाकाम साबित हो रही है। आज प्रदेश में बेटियों की इज्जत महफूज नही है,एक-एक दिन में चार-चार बेटियों की अस्मत लुटी जा रही है,लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार गीता उत्सव,स्वर्ण जयंती उत्सव और दीनदयाल उपाध्याय उत्सव मनाने में प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद बरने में लगी हुई है।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज एसवाईएल प्रदेश की जीवन रेखा है और मान्य सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदेश के पक्ष में फैंसला सुनाया हुआ है,लेकिन प्रदेश सरकार इसको लेकर गंभीर नही है। उन्होंने कहा कि अगर 23 फरवरी तक सरकार एसवाईएल को नही बनाऐगी तो वो 7 मार्च को दिल्ली के रामलीला मेदान में भारी तादात में हुंकार भरेंगे।
इस दोरान जनसभा के आयोजक व पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने कहा कि भाजपा सरकार जुमले बाजों की सरकार है जो सिर्फ झुठ के सहारे पर चल रही है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना से विधायक भी लोगों को झुठ बोलकर अपने जाल में फंसाने का काम कर रहा है। उन्होंने अपने गावों में दौरे के दोरान गांव के सरपंचो को जो झुठी घोषणाऐं की थी उनका एक भी पैसा गावों में नही पहुंच रहा है। धीरे-धीरे अब विधायक की झुठ की पोटली खुलती जा रही है और उनके पुराने सभी साथी उनके पास आ रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपी चन्द गहलोत, विधायक नसीम अहमद ने भी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले सभी नेताओं का मंच पर पहुंचने पर फूल-मालाओं व पगड़ी भेट कर जोरदार ज्ञवागत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बदरूददीन,जिला पार्षद जेकम शिकरावा,जिला पार्षद जान मोहम्मद,जिला पार्षद आमीन बिछोर,जिला पार्षद मदीना बैगम के ससुर सहाबुददीन,इनेलो युवा नेता नासिर हुसैन अड़बर,लिगल सैल के जिला अध्यक्ष जावेद ऐडवोकेट,नूरूल हसन,आस मोहम्मद सालाहेड़ी,जमील काटपूरी,राजु तनेजा,रमन पटेल,सन्ती पटेल,समसुददीन गुमल,सोहराब तेड़,आमीन तेड,सरफराज सरपंच चौखा सहित काफी संख्या में लोग मोजूद थे।
ऑलंपिक खेलों के लिए स्कूलों से बच्चे तैयार होगें : करण चौटाला
ऑलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं अभय चौटाला के बेटे अजीत कर्ण सिंह चोटाला ने पत्रकारावार्ता में बताया कि अब से पहले स्कूल और दिहातों से आने वाले बेहतरीन खिलाडियों पर ऐसोसिएश्याने अपना ठप्पा लगाकर उनको खिलाती थी लेकिन इस ऑलंपिक संघ की ओर से स्कूल और गांवो में बहतरीन खिलाडियों चुनकर अपने खर्चे पर तैयार किया जाऐगा। ऐसे ख्लिाडियों को स्कूली शिक्षा के साथ खेलो में भी तराशा जाऐगा।