गुरुग्राम विकास मंच ने संक्रांति पर श्रमिकों में बांटे वस्त्र

Font Size

संस्था के सदस्यों ने महिला श्रमिकों को दी साड़ियां

मंच के संयोजक आर एल शर्मा अधिवक्ता ने श्रमिक सुरक्षा पर दिया बल 

गुरुग्राम : गुरुग्राम विकास मंच  के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर भवन निर्माण के कार्यो में लगे श्रमिको को वस्त्र वितरित किये गए। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में महिला श्रमिको को साड़ियों वितरित करते हुए गुरुग्राम विकास मंच के संयोजक आर एल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भवन निर्माण के कार्यो में लगे श्रमिको का देश के विकास में अहम योगदान है, यह श्रमिक हमारे समाज के लिए उतने ही महत्वपूर्ण है जितने दूसरे श्रमिक होते है। हमे विशेष अवसरों पर ऐसे श्रमिको का सम्मान करना चाहिये, कयोकि सम्मान करने से बेहतर माहौल बनता है और कार्य उत्पादन में बढ़ोतरी होकर देश के विकास में सहायक होते है। आर एल शर्मा ने कहा कि वैसे भी मकर संक्रांति पर अन्न ओर वस्त्र दान देने का बहुत महत्व होता है। सेक्टर 69 स्थित तुलिप इंफ्राटेक के लेमन की साइट पर भवन निर्माण के कार्यो में लगे महिला श्रमिको को ओर कंपनी के अधिकारियो को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वे निर्माण साइट पर श्रमिको की सुरक्षा पर पूरा धयान दे और सरकार द्वारा चलाए जा रही श्रमिक कल्याण कारी योजनाओ का भी लाभ श्रमिको को दिलवाए। ओर समय समय पर श्रमिको के लिए सुरक्षा शिविर भी लगवाए। मंच के महिला सेल के पदाधिकारी लक्ष्मी शर्मा और करुणा शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यो से समाज के गरीब और पात्र लोगो को फायदा होता है, इसलिए सामाजिक कार्यो में तेजी लानी चाहिये। तुलिप इंफ्राटेक के जीएम बिमल गुप्ता ने बताया कि उनकी साइट पर श्रमिको से संबंधित सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए है तथा श्रम कानूनों की भी पूरी तरह से पालना की जाती है। इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी शर्मा, करुणा शर्मा, पुलकित शर्मा, प्रतीक भारद्वाज, कलश शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक गुप्ता व अन्य काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page