दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान

Font Size

नई दिल्ली ,5 दिसंबर : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम में पर अपनी मुहर लगा दी है। जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए सोमवार को पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी वापसी करने में सफल रहे।

चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद की अगुवाई में हुई बैठक में चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका की परिस्थिति को देखते हुए अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है. टीम में पांच तेज गेंदबाजों के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं जिन्होंने श्रीलंकाई श्रृंखला से विश्राम लिया था।

अफ्रीका के लिए जाने वाली टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. इसके साथ ही श्रीलंका के खि‍लाफ टी20 सीरीज के लिए भ्‍ाी टीम का ऐलान हो गया है. टी20 से भी विराट को आराम द‍िया गया है. रोहित शर्मा टीम के कप्‍तान होंगे. टीम में वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, बासिल थंपी को टीम में पहली बार मौका मिला है.

खिलाड़ियों से नाम इस प्रकार से हैं:- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के. एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अश्विन,  रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवेश्नर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, पार्थिव पटेल और उमेश यादव.

You cannot copy content of this page