गुरूग्राम, 4 दिसम्बर। अगर रात्रि के समय कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोया हुआ मिले, तो उसके बारे में नगर निगम गुरूग्राम को सूचित करें, ताकि उक्त व्यक्ति को नगर निगम द्वारा संचालित रैन-बसेरे में पहुंचाया जा सके। नगर निगम द्वारा 7 रैन-बसेरे शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित किए जा रहे हैं तथा अगले एक सप्ताह में अन्य 3 रैन-बसेरे शुरू कर दिए जाएंगे। इन्हें मिलाकर कुल 10 रैन-बसेरे बेसहारा व्यक्तियों के लिए होंगे।
उक्त जानकारी आज नगर निगम कार्यालय में निगमायुक्त वी. उमाशंकर की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा भीमनगर, शीतला माता मंदिर तथा गांव कन्हैयी में स्थाई रैन-बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। इनके अलावा, इफ्को चौक, जिला रैडक्रॉस सोसायटी बिल्डिंग चंदन नगर, राजीव चौक तथा रेलवे स्टेशन के नजदीक पोर्टा केबिन रैन-बसेरे संचालित हैं। इन 7 रैन-बसेरों के अलावा, सिविल अस्पताल, बादशाहपुर रैड लाईट तथा बसई चौक पर एक सप्ताह में रैन-बसेरे शुरू कर दिए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात्रि के समय सोया हुआ मिले तो उसके बारे में नगर निगम के सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर 9821395290 तथा 9999354848 पर सूचना दें।
बैठक में एनयूएलएम के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नगर निगम के सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह ने बताया कि एनयूएलएम के तहत स्वरोजगार कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों के लिए आजीविका कार्यक्रम, रोजगार हेतु शहरी युवाओं को प्रशिक्षण, रैन-बसेरा संचालन तथा स्ट्रीट वैंडर्स पुर्नवास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर ने कहा कि स्ट्रीट वैंडर्स पुर्नवास कार्यक्रम तथा रैन-बसेरा संचालन पहले से ही चल रहे हैं। अब मुख्य रूप से स्वरोजगार कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों के लिए आजीविका कार्यक्रम तथा रोजगार हेतु युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम पर फोकस करें। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में सुझाव दिया कि आज के समय की जरूरतों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाएं, ताकि उन्हें रोजगार के साधन मुहैया हो सकें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त डा. नरहरि बांगड़, संयुक्त निगमायुक्त मुकेश सोलंकी, अनु तथा डा. गौरव अंतिल, सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह, सीएमओ डा. असरूद्दीन, एसई एनडी वशिष्ठ, डिप्टी पीएमओ डा. नीलम थापर, एलडीएम आरसी नायक, रोजगार विभाग की उपनिदेशक सुमन गहलोत, डीआईसी से टीसी सांगवान तथा रूडसेट संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।