फीडबैक के आधार पर किए जा रहे जीएसटी में बदलावः रामदास अठावले

Font Size

फीडबैक के आधार पर किए जा रहे जीएसटी में बदलावः रामदास अठावले 2

एबोड फर्स्ट ग्रुप द्वारा आयोजित इस

सेमीनार में उपस्थित एनआरआई व विदेशी

निवेशकों को भारत में निवेश करने की

सलाह

गुरुग्राम। केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि व्यापार जगत के लोगों से फीडबैक के आधार पर जीएसटी में बदलाव किए जा रहे हैं। कुछ कमियां सामने आई केंद्र ने बिना देरी के उन्हें दूर किया और भविष्य में इसमें और भी सुधार किए जा सकते हैं। सरकार लगातार व्यापार संगठनों के साथ संपर्क में है।

द रिट्ज लॉन में जीएसटी व रेरा पर आयोजित एक सेमिनार में उपस्थित देश के टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने एबोड फर्स्ट ग्रुप द्वारा आयोजित इस सेमीनार में उपस्थित एनआरआई व विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यवस्था में लगातार सुधार कर रही है। यहां व्यापार को और आसान और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य लोगों को सुविधाएं देना और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने पर है। उन्होंने उपस्थित लोगों को गुदगुदाते हुए कहा कि नहीं रहेगा बाबाओं का डेरा, चलेगा बस जीएसटी और रेरा।

उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे स्टार्टअप में रूचि लें। केंद्र सरकार की पहल पर आज सभी बैंक लोन देने के लिए तैयार हैं। विदेशों में बसे भारतीय बिजनेसमैन व उद्यमी अपने देश की आर्थिक नींव और मजबूत करने में अपना योगदान दें। इस मौके पर एनआरआई उद्यमी तथा एबोड फर्स्ट के एमडी संदीप सिंह देसवाल ने कहा कि 15 साल विदेशी धरती पर व्यापार करने के बाद अब भारत की बदलती व्यवस्था में हिस्सेदार बनने के लिए अपनी मातृभूमि लौटे हैं। साथ ही विदेश में सभी अपने एनआरआई व विदेशी बिजनेस लीडर मित्रों को भी भारत में पारदर्शी होती बाजार की व्यवस्था में निवेश करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सुधारात्मक व्यवस्था में हमें भी आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे।

इस मौके पर सांसद उदित राज, भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक संदीप मारवाह, महाभारत सीरियल में युद्धिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान, मिसेज इंडिया नीतू प्रभाकर, वर्ल्ड पुलिस गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट प्रीति बेनीवाल, दीपिका ठाकुर, वर्ल्ड स्कूल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट सिमरन, महिला क्रिकेटर मंजू गोदारा, बॉक्सर बिजेंदर सिंह, भाजपा नेता कुलभूषण भारद्वाज, नारी शक्ति परिषद की फाउंडर दीपा अंतिल सहित काफी लोग मौजूद रहे। आयोजन के दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें आर्थिक मदद भी दी गई। इस मौके पर संदीप सिंह देसवाल ने घोषणा की कि जल्द ही कंपनी ऐसी तैयारी कर रही है कि शहीद परिवारों के बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई और नौकरी लगवाने तक की जिम्मेदारी वहन करें।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page