Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : ग्राम समृद्ध एंव स्वच्छता पखवाडा के तहत एक अक्तुबर से 15 अक्तुबर तक चलने वाले कार्यक्रमों को कामयाब बनाने के लिए नूंह के डीआरडीए हाल में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया। ट्रेनिंग कैंप में जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी राकेश मोर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जबकि जिले के सभी बीडीपीओ, कृषि विभाग, ग्राम सचिव, पशुपालन विभाग, बागवानी विभाग, स्वास्थ्य, मत्स्य,डीआरडीए, आईसीडीएस सहित अधिक्तर विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने बताया कि सरकार की ओर से जिले की सभी 317 ग्राम पंचायतों में पहली से 15 अक्तुबर तक ग्राम समृद्धि एंव स्वच्छता पखवाडा चलाया जा रहा है। इस पखवाडे के तहत गावों में ग्राम सभा की बेठकें आयोजित की जाऐगीं। वहीं गावों को हरा भरा करने के लिए पौधारौण कार्य और सफाई अभियान चलाऐ जाऐंगें। उन्होने बताया कि इस दौरान नरेगा योजना, पंचायत विकास योजना, स्कूलों में जरूरत और उनके सफाई अभियान और गावों के विकास के लिए एक वर्षीय योजना पर चर्चा की जाऐगी। गावों में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बेठकों में ग्राम सचिवों के अलावा कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्स्य, आईसीडीएस आदि विभाग के अधिकारी भाग लेगें।
कार्यक्रम में नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, इंडरी के बीडीपीओ विरेंद्र सिंह, तावडू, पुन्हाना, पिनगवां के बीडीपीओ अमित, कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर नरेंद्र सिंह, असरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।