उपद्रव में मारे गए व्यक्तियों को मुआवजा न्यायालय के आदेशों के अनुसार : मुख्यमंत्री

Font Size
चण्डीगढ़, 22 सितम्बर :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगस्त मास के दौरान डेरा मुखी सिरसा के विरूद्घ पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले के उपरान्त हुए हिंसक उपद्रव में मारे गए व्यक्तियों को मुआवजा न्यायालय के आदेशों के अनुसार ही दिया जाएगा, जो भी कोर्ट का निर्णय होगा वो अमल में लाया जाएगा, मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
 
मुख्यमंत्री ने आज यहां निकट श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, परिसर में दूसरे दिन के नवरात्र पर माता की पूजा अर्चना करने के उपरान्त स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के डेरे के मारे गए व्यक्तियों को मुआवजा देने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला द्वारा की गई टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
 
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्घि की प्रार्थन की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी परिसर में 3 नए मन्दिरों और एक लिफ्ट का उद्घाटन भी किया। 

You cannot copy content of this page