हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता ने सभी 35 वार्डों में विकास की गति धीमी होने
का लगाया आरोप
गुरुग्राम : हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आमी 24 सितंबर को होने वाले गुरूग्राम नगर निगम चुनावों को गुरूग्राम की जनता की जीत व भाजपा सरकार की हार करार दिया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार पिछले एक साल से चुनावों को टाल रही है, और अपनी पार्टी के पक्ष में लहर चलने की प्रतिक्षा के कारण गुरूग्राम की जनता के साथ धोखा कर रही है। गुरूग्राम नगर निगम में अपनी मनमर्जी से बनाये 35 के 35 वार्डो में आज भी वंहा का मतदाता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सरकार की ओर देख रहा है कि कब उनके द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधी जीतकर आए व आधे-अधूरे पड़े विकास कार्यो को करवाया जाएं।
योगेश शर्मा ने कहा कि हरियाणा नवनिर्माण सेना ने अपनी गुरूग्राम की जिला ईकाई को तुरन्त प्रभाव से हरियाणा नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश शर्मा जी के आदेश से भंग कर दिया गया है व बताया कि नयी कार्यकारणी का गठन नगर निगम चुनावों के बाद किया जाएगा।
योगेश शर्मा ने कहा कि गुरूग्राम नगर निगम चुनावों को लेकर हरियाणा नवनिर्माण सेना ने 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो जल्द ही अपने चुनाव चिन्ह पर चुनावों को लड़ने वाले उम्मीदवारों की व आगामी रणनीति को लेकर घोषणा करेगी।
गुरूग्राम की जनता के हितो की रक्षा के लिए हरियाणा नवनिर्माण सेना नगर निगम चुनावों में इस बार मैदान में अच्छे व सच्चे उम्मीदवारों को जीताकर सदन में भेजने का सभी जागरूक मतदाताओं से अपील करती है। क्योकि इस बार जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए नगर निगम चुनावो में अगर किसी वार्ड में अच्छा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा और व जनता की कसौटी पर खरा उतरेगा तो हरियाणा नवनिर्माण सेना ऐसे उम्मीदवारों का खुला सर्मथन करेगी।
योगेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम के चुनावों को केवल स्थानीय मुददों पर लड़ा जाएगा ना कि मोदी जी के नाम का कोई फायदा भाजपा के उम्मीदवारों को मिलेगा।