रविवार सुबह मोदी मंत्रिमंडल का विस्‍तार व फेरबदल

Font Size

नई दिल्ली : मिडिया की ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कैबिनेट में फेरबदल करेंगे. रविवार सुबह मंत्रिमंडल का विस्‍तार और फेरबदल होगा. उल्लेखनीय है कि तीन सितम्‍बर को ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के लिए चीन रवाना होने से पहले पीएम मोदी मंत्रिमंडल विस्‍तार करेंगे. गुरुवार से ही चर्चा हो रही थी कि शनिवार को यह कार्यक्रम होगा.

मंत्रिमंडल विस्‍तार से पहले चार मंत्री राजीव प्रताप रूडी, फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, संजीव बालियान और महेंद्र नाथ पांडेय इस्‍तीफा दे चुके हैं. वहीं उमा भारती इस्‍तीफे की पेशकश कर चुकी है. नए मंत्रियों का शपथग्रहण राष्‍ट्रपति भवन में रविवार सुबह 10 बजे होगा.

इस बार मंत्रियो के कामकाज के आधार पर रैंकिंग नहीं की गई. मंत्रियों के काम के आगे केवल पॉजीटिव या नेगेटिव लिखा गया है. मंत्रियों का आंकलन Excel शीट पर तैयार किया गया. इसे बाद में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दिया गया. सूत्रों के अनुसार इसको आधार बनाते हुए ही फेरबदल किया जाएगा. सहयोगी दलों के मंत्रियो के कामकाज को भी पॉजीटिव और नेगेटिव दिया गया.

You cannot copy content of this page