हरियाणवी लोक नृत्यों व गीतों की 29 को गुडग़ांव में मचेगी धूम

Font Size

गुडग़ांव, 23 अगस्त (अशोक):  हरियाणा कला परिषद् द्वारा प्रदेश में मण्डल स्तर पर हरियाणवी लोक नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी मण्डल की प्रतियोगिताओं के बाद मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का समापन गुरुग्राम मण्डल में किया जाएगा। गुरुग्राम मण्डल की प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 अगस्त को सैक्टर 4 स्थित बाल भवन में किया जाएगा।

उक्त जानकारी हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर के अतिरिक्त मुख्य सलाहकार प्रो. संजय भसीन ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए हरियाणवी नृत्य एवं गायन के लिए 2 श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें 12 से 18 वर्ष तथा 19 वर्ष से ऊपर के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रत्येक श्रेणी में 3 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा, जिसमें मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत 9 सितम्बर को कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर स्थित भरतमुनि रंगशाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लोक नृत्य में विजेता दलों को जहां पुरस्कार राशि क्रमश: 1 लाख 1 हजार, 75 हजार तथा 51 हजार से पुरुस्कृत किया जाएगा, वहीं गायन प्रतियोगिता में विजेताओं को क्रमश: 51 हजार, 31 हजार तथा 21 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा दी जाएगी। 

You cannot copy content of this page