Font Size
नई दिल्ली : वर्तमान में एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी रेलवे बोर्ड के अगले चेयरमैन होंगे . लोहानी अशोक मित्तल की जगह लेंगे. एक सप्ताह में दो रेल दुर्घटनाओं के बाद मित्तल ने इस्तीफा दे दिया था.
बताया जाता है कि अश्विनी लोहानी इंडियन रेलवे मेकैनिकल सर्विस के अधिकारी हैं और दिल्ली के DRM भी रह चुके हैं. इसके बाद भारत सरकार की प्रमुख कम्पनी ITDC के चेयरमैन भी रहे हैं. वे दिल्ली में रेल म्यूजियम के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.