29 से 31 अगस्त,2017 तक दाखिला ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर
चण्डीगढ़, 23 अगस्त : हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिलों के संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार अब ऐसे संस्थानों में 24 से 28 अगस्त,2017 तक दाखिला मैरिट आधार पर और 29 से 31 अगस्त,2017 तक दाखिला ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन 18 से 23 अगस्त,2017 तक भरे जा सकते हैं। मैरिट सूची एवं रैंक कार्ड 24 अगस्त को जारी किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त प्रार्थियों को 24 एवं 25 अगस्त को और 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त प्रार्थियों को 26 एवं 28 अगस्त को संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। 60 प्रतिशत से अधिक और 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त केवल वही प्रार्थी दाखिले के पात्र होंगे, जिन्होंने 23 अगस्त तक दाखिला का ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करवाया है और जिन्हें अभी तक हुई काउंसलिंग चरणों में कोई सीट अलॉट नहीं हुई है।
ऐसे प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं, को उस संस्थान में दाखिला कार्यक्रम अनुसार प्रात: 11 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाना होगा तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं दाखिला फीस के साथ संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। इसीप्रकार, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दाखिले के लिए 29 से 31 अगस्त,2017 तक दाखिला पोर्टल पर आवेदन भरे जा सकेंगे।
इस श्रेणी के तहत आवेदन करने वाली प्रार्थियों को केवल अपना रजिस्टे्रशन कार्ड डाउनलोड करना होगा जिस पर कोई रैंक अंकित नहीं होगा। मैरिट कार्ड एवं रजिस्टे्रशन कार्ड काउंसलिंग वैबसाइट www.itihry.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इन पर आवेदन करने की तिथि एवं समय अंकित होगा और इस श्रेणी के तहत किये जाने वाले दाखिले में रजिस्टे्रशन तिथि के आधार पर जिस प्रार्थी द्वारा पहले रजिस्ट्रेशन करवाया गया है, उसे दाखिले में वरीयता दी जाएगी। संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।