Font Size
चंडीगढ़, 19 अगस्त : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
योगेश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लैक्टर करनाल और सम्पदा अधिकारी, हुडा करनाल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लैक्टर, करनाल तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का जोनल प्रशासक लगाया गया है।
सतीश कुमार, जोनल प्रशासक, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), नारनौल को सम्पदा अधिकारी, हुडा करनाल तथा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), नारनौल लगाया गया है।