गांव नई के सरपंच पर विकास के नाम पर घटिया मैटेरियल लगाकर लाखों हड़पने का आरोप

Font Size

: सीएम विंडो और बीडीपीओ को दी लिखित शिकायत

: बीडीपीओ ने काम रूकवाया, टाईलों को जप्त कर गुडगांव जांच के लिये भेजा

: निगरानी कमेटी के सदस्य ने भी माना की सरपंच ने कार्य में घटिया मेटेरियल लगाया है

यूनुस अलवी

मेवात:   सरकार द्वारा गांव नई के विकास के लिऐ दी जा रही राशी को गांव के सरपंच पर अधिकारियों की मिलीभगत से खुर्द-बुर्द किऐ जाने का आरोप लगाते हुऐ गांव के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत पुन्हाना के ख्ंाड विकास एंव पंचायत अधिकारी के अलावा सीएम विंडों की मार्फत मुख्यमंत्री को भेजी है। वहीं निगरानी कमेठी पुन्हाना के सदस्य वसीम खान ने भी माना की सरपंच द्वारा गांव नई में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं बीडीप्ीओ ने रूकवाया काम और जांच को भेजी टाईलें।
 
    गांव नई निवासी जले खां पुत्र अबदुल्लाह ने सीएम विंडों में भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि पूर्व सरंपच रूकसीना ने अपने कार्यकाल में पीडब्यूडी रोड से रिंग-बंध के पास धोला पुत्र दीना के कमान तक रोडे डाले थे। अब मौजूदा सरपंच भवंर सिंह ने बिना रोडे डाले इस रास्ते को इंटरलोकिंग से बनाया है। सरपंच ने खुद तो रोडे लडवाये नहीं बल्कि पूर्व सरपंच द्वारा डलवाऐ गये रोडो की फर्जी तरीके से दुबारा पैमेंट ली है।जबकि पहली सरपंच इसके पैसे पंचायत के खाते से दे चुकी थी। इसके अलावा बडी मस्जिद से लेकर जोगियों के घर तक का रास्ता बनाने के लिऐ कांग्रेस सरकार ने करीब 25 लाख रूपये दिऐ थे। जिसे बने करीब दो ढाई साल ही हुऐ हैं। यह रास्ता अच्छी हालत में था। सरपंच ने सरकारी पैसे को खुर्द-बुर्द करने की नियत से पहले से लगी इंटरलोकिंग टाईलों को उखडवाकर नऐ सिरे से घटिया टाईल लगाई हैं। पहले वाली टाईन उखाडने का जब गांव के मास्टर खुरशीद, सरूपा आदि ने रोका तो उलटा ही करीब आठ-दस लोगों के खिलाफ थाने में हरिजन ऐक्ट लगवाने की नियत से शिकायत दे दी थी।
 
   शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि खुद को आर्थिक लाभ पहुंचाने की नियत से सरपंच ने गांव में महमूद पुत्र शमशेर के मकान से इमली वाले कुआ तक और इमली वाले कुआं से रत्नसिंह प्रतापति के घर तक वह इमली वाले कुआ से पीडब्लूडी रोड तक जो इंटरलोकिंग का रास्ता बनाया है उसमें घटिया टाईलों का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा सुकेडा पटटी में रजाक की दुकान से बडी तालाब तक, टहैया पटटी में सूफी जी के मकान से सैयद के घर तक, शेरू के मकान से इसरा के मकान तक, इसरा के मकान से दिलावर तक नूनेरा पीडब्लूडी रोड से टोंटीबास व गंदे नाले तक बनाई गई इंटरलोकिंग रास्तों में घटिया टाईलों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं पंचायत समिति पुन्हाना के ओर से करीब 12 लाख रूपये विकास को दिऐ गये। शिकायतकर्ता जले खां आदि का आरोप है कि गांव में करोडों रूपये आऐ हैं। जिनको सरपंच ने अधिकारियों की मिली भगत से घटिया मेटेरिया लगाकर लाखों रूपये का सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
 

क्या कहते हैं निगरानी कमेटी पुन्हाना के सदस्य ? 

 
 निगरानी कमेठी के सदस्य वसीम खां का कहना है कि उनको शिकायत मिलने के बाद मौके का जायजा लिया है। उन्होने माना कि सरपंच से घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल किया है। उसने इसकी जानकारी कमेठी के अध्यक्ष को सौंप दी है।
 

क्या कहते हैं बीडीपीओ ? 

 
  पुन्हाना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि लोगों की शिकायत उनको मिल गई है। गांव नई में काम बंद करा दिया गया है। इंटरनोकिंग टाईलों को जब्त कर सैंपल के लिऐ गुरूग्राम जांच के लिये भेजा गया है। वहीं रोडों की डबल पैमेंट उठाने के मामले की जांच की जा रही है। जांच में दौशी पाऐ जाने पर सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।
 गांव नई के सरपंच पर विकास के नाम पर घटिया मैटेरियल लगाकर लाखों हड़पने का आरोप 2

You cannot copy content of this page