नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को मुंबई में सालाना जनरल मीटिंग में देश का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया. इस अवसर पर अंबानी ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि सभी भारतीयों को यह फोन फ्री में मिलेगा. उन्होंने कहा कि सितंबर तक देश में भर में जियो के 10000 सेंटर होंगे. जियो अगले एक साल में भारत की 99% आबादी को कवर कर लेगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले एजीएम में अंबानी ने रिलायंस जियो को लॉन्च कर दूरसंचार के क्षेत्र में धमाका किया था. बैठक में मुकेश अंबानी ने दावा किया कि जियो ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. कंपनी ने 170 से भी कम दिनों में 100 मिलियन ग्राहक बनाया. उनके अनुसार रिलायंस ने प्रति सेकेंड 7 ग्राहक को जोड़ा. यह फेसबुक, WhatsApp और स्काइप से भी तेजी से भी जोड़ा.
श्री अम्बानी ने कहा कि उनकी यह दुनिया में सबसे तेजी से स्वीकार किया जाने वाला टेक्नोलॉजी सर्विस बना. आज जियो के पास 125 मिलियन ग्राहक है. जियो लॉन्च होने के सिर्फ 6 महीने में डाटा का यूज 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 120 करोड़ जीबी प्रति महीना हो गया. उन्होनेर इस बात पर बल दिया की अभी एक महीने में जियो ग्राहक 125 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहा है. इसमें 165 करोड़ हाई स्पीड वीडियो प्रति महीना है. इससे जियो सबसे बड़ा वीडियो नेटवर्क बना गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन ने जानकारी दी कि मोबाइल डेटा से इस्तेमाल की दृष्टि से भारत चीन और अमेरिका से आगे निकल गया है. जियो के लॉन्च होने से पहले भारत मोबाइल ब्रॉडबैंड में विश्व में 155वां स्थान पर था. उनके अनुसार अब भारत मोबाइल डेटा इस्तेमाल में नंबर वन बन गया है. उनका दावा है कि अब जियो के पास 100 मिलियन जियो प्राइम यूजर हैं. उनका कहना है कि अधिकतर लोगों ने 309 रुपए या इससे अधिक का प्लान रिचार्ज कराया है.
रिलायंस एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, सिर्फ एक दशक में रिलायंस स्मॉल स्टार्टअप से सबसे बड़े स्टार्टअप्स में शामिल हो गई. अब विश्व के सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में गिनती होती है. हमारा टर्नओवर 1977 में 70 करोड़ था आज 330,000 हैं. 4,700 गुना बढ़ा. हमारी कुल संपत्ति 33 करोड़ से 700,000 करोड़ हो गई है. 20,000 गुना से अधिक है. 1977 में हमारा 1000 रुपए निवेश आज 16,54,503 रुपए का हो गया है. इसका मुल्य 1600 गुना बढ़ा है. पिछले 40 वर्षों में आपका पैसा प्रत्येक ढाई साल में दोगुना हुआ है.
रिलायंस जियो की वार्षिक बैठक में अम्बानी ने बताया कि यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
यह फोन तो फ्री है, लेकिन आपको इसके लिए 1500 रुपये सिक्योरिटी के लिए देने होंगे, ताकि इसका मिस यूज न हो. 3 साल के बाद इसे वापस लिया जा सकता है.
15 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई.
रिलायंस जियो का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है.
रिलायंस पिछले 40 सालों से सबसे बड़ी कंपनी है. इसके लिए मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया.
हालांकि जब मुकेश अंबानी बोल रहे थे तो उनकी मां कोकिलाबेन भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल का उदाहरण पेश किया.
डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया. रिलायंस जियो के साथ जल्द ही देश के 99 प्रतिशत ग्राहक जुड़ेंगे.
नए प्लान :
- धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा
- 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी
- कंपनी ने इसकी कीमत 0 रुपये रखा है. जियो कस्टमर्स को यह फ्री मिलेगा.
- इसे मिस यूज से बचाने के लिए 1500 रुपये देने होंगे, जो रिफंडेबल होगा.
- 24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी हुआ लॉन्च.
- लॉन्च किया 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी
- जियो फीचर फोन के ऐलान के साथ ही कंपनी ने 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी भी लॉन्च कर दिया.
- जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी.
- इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
क्या हैं जियो 4जी फीचर फोन की खूबियां ?
– मुकेश अम्बानी ने बताया कि बिना टचस्क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट होगा. रिलायंस का यह फीचर फोन जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.
– उनके अनुसार इसमें इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्म देखने की सुविधा हो सकती है जबकि इस हैंडसेट में सब्सिडी भी दी जाएगी. इसके अलावा कस्टम ओएस (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा मिलेगी.
– इस 4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है साथ ही इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले लगा होगा.
-रिलायंस के इस फीचर फोन में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. डुअल नैनो सिम (नैनो + स्टैंडर्ड सिम) का स्लॉट होगा.
– 2 मैगापिक्सल रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और 2000mah की बैटरी के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स की भी सुविधा होगी