सिंचाई विभाग के एस ई ने बहीन में लोगों की सुनी समस्याएं

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: नहर विभाग गुडगांव एवं फरीदाबाद के अधिकारियों ने मिंडकोला, हथीन, धीरंकी, लडमाकी एवं बहीन गाँव का दौरा किया। अधिकारियों में बहीन निवासी सिंचाई विभाग गुडगाँव के अधीक्षक अभियंता (एस ई) शिव सिहं रावत,सिंचाई विभाग फरीदाबाद के अधीक्षक अभियंता (एस ई)  राजीव बत्रा , एक्शन  बोडवाल ,एस डी ओ एवं जेई ने किसानों की समस्यों को ध्यान से सुना।
 
मिंडकोला गाँव के सरपंच एवं किसानों ने गुडगाँव नहर से सेम की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।  शिव सिहं रावत एसई एवं बत्रा एसई  ने किसानों को बताया कि गुडगाँव नहर के दोंनो तरफ 52 बोर होल लगाने की स्कीम बनाकर उच्च अधिकारियों के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है।दबालू माईनर को पक्का करके बिजली की अलग फीडर लाईन लगवाई जाएगी।
 
उसके बाद धीरंकी के सरकारी स्कूल में लडमाकी माईनर के विस्तार बारे धीरंकी ,लडमाकी, लखनाका, बाबूपुर गाँव के सरपंचों एवं किसानों को जानकारी देते हुए श्री शिव सिहं रावत एसई एवं  श्री बत्रा एसई ने बताया कि इस लिंक से मलाई डिस्ट्रीबुटरी को उटावड डिस्ट्रीबुटरी से जोडा जाएगा ।इस स्कीम से लडमाकी ,बाबूपुर, लखनाका ,धीरंकी, खंदावली, पचानका, गोहपुर ,गुराकसर, भूडपुर, जरारी, रूपडाका आदि गाँवों को नहरी पानी का फायदा होगा।
 
बहीन गाँव की गौशाला में उपस्थित बहीन, पहाडी, मानपुर,नांगलजाट एवं अंधोप के किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए श्री रावत एस ई एवं श्री बत्रा एसई ने एक्शन तथा एसडीओ को आदेश दिए कि गौंची ड्रेन के बरसात के पानी को हथीन माईनर में डालने की स्कीम तयार की जाए जिस्से ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा हो सके।बहीन से गुजरने वाली नहर की पूरी सफाई बारे भी आदेश दिए।
 
इन बेठकों में मिडंकोला के सरपंच श्री देवी, परवीण डागर सहीराम महासेजी,धर्मवीर,करतार नेता देवीराम आदि किसानों ने हिस्सा लिया।
 
धीरंकी स्कूल की बैठक में धीरंकी ,लडमाकी, लखनाका, बाबूपुर गाँव के सरपंच आदि ने हिस्सा लिया।
 
 बहीन गौशाला में  श्री रतीराम, नानक, दुल्ली ,मवाशी, मोमचंद ,जयराम, सरपंच श्याम , केबीसी कल्याण संस्था के प्रधान एडवोकेट  वेदराम रावत एवं हुकमसिहं,पूरण, डा0 उधम,तेजी पंडित,भीम मेम्बर, गिर्राज मेम्बर ,तेजपाल मास्टर  तथा मानपुर गाँव से मा0 भीमसिंह, सुखराम, मनोहरी, नांगलजाट से मा0 रामजीलाल , सरपंच गोपाल एवं पहाडी गाँव से हरेराम, गोविदं सरपंच, सरपंच विजय, देशराज , हुकम, रामजीलाल और अंधोप से श्याम बोहरा,रतना सरपंच आदि उपस्थित।
 
सभी उपस्थित किसानों ने श्री रावत एसई ,श्री बत्रा एसई ,बोडवाल  एक्शन, एस डी ओ एवं जेई का धन्यावाद किया।

You cannot copy content of this page