: पीडि़त परिवार के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार
यूनुस अलवी
मेवात : नूंह शहर की हामिद कॉलोनी में रहने वाली पूर्व सैनिक की विधवा ने उसके ऊपर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपहरण का झूंठा मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। मामले की गहराई से जांच कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई किये जाने की मांग को लेकर सेकड़ो पीड़ित परिवार के लोग मेवात पुलिस कप्तान से मिले। वही एसपी ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिए जाने का भरोसा दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके पडोस में रहने वाले भूरु पुत्र आमीन ने ये मामला दर्ज करवाया है। उपरोक्त व्यक्ति जालसाज किस्म का व्यक्ति है। वो इसी प्रकार लोगों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करता है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त हसीना की ओर से एसपी नाजनीन भसीन को दी गई शिकायत में बताया उनके पडोस में रहने वाले भूरु उनसे पुरानी रंजिशन रखे हुए है। वो लडक़ी का अपहरण करने जैसे संगीन आरोप उनके ऊपर लगाकर उन्हें हर वक्त धमकाता रहता है। बीते दिनों उपरोक्त व्यक्ति ने उसके ऊपर अपनी लडक़ी का अपहरण करने का झूंठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकि आस पड़ोस के लोग भी इस बारे में पुलिस के सामने गवाही दे चुके हैं। लेकिन फिर भी मुदई ने झूंठी कहानी बनाकर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया। बीते दिनों भी आरोपी व उसके अन्य परिजनों ने उसके घर में घुसकर उसके तथा उसके परिवार से मारपीट की थी। पीडि़ता ने बताया कि उनके पति देश की सीमा पर शहीद हुए थे। वो अमन पसंद लोग हैं। लेकिन उपरोक्त जालसाज उनके ऊपर झूंठे मुकदमें दर्ज करवाकर उन्हें प्रताडि़त कर रहा है। पीडि़ता ने एसपी को शिकायत पत्र देकर झूंठा मुकदमा रद करवाने तथा भूरु तथा उसके परिवार के लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।