ब्रास बैंड प्रतियोगिता के लिए डीपी आर ओ ऑफिस में कराएं आवेदन जमा

Font Size

आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

20 से 22 जुलाई तक होगी प्रतियोगिता 

गुरुग्राम, 10 जुलाई। हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से राज्य व जिला स्तर पर ब्रास बैंड प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिला स्तर पर 20 से 22 जुलाई तक ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं।    

गुरुग्राम, 10 जुलाई। हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से राज्य व जिला स्तर पर ब्रास बैंड प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिला स्तर पर 20 से 22 जुलाई तक ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यवाहक उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों को पंचकुला में आठ से 11 अगस्त तक होने वाली  प्रदेश स्तरीय बैंड  प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वर्ण जंयती वर्ष में हरियाणा की पारंपरिक कला व संगीत को बढ़ावा देने के लिए बैंड प्रतियोगिता के आयोजन करने का निर्णय लिया है।

जिला स्तर पर तीन व राज्य स्तर पर चार श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता 

श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में व्यावसायिक व गैर व्यासायिक बैंड को बराबर बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तीन तथा राज्य स्तर पर चार अलग अलग श्रेणी बनाई गई हंै। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। 

जिला व राज्य स्तर पर इन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता 

  कार्यकारी उपायुक्त ने बताया कि प्रथम श्रेणी ओपन श्रेणी होगी, इसमें सभी व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक बैँड शामिल हो सकते हैं। दूसरी श्रेणी में सरकारी स्कूलों के बैंड शामिल होंगे तथा तीसरी श्रेणी में प्राईवेट स्कूल व केंद्रीय स्कूलों के बैंड शामिल होंगे । प्रत्येक बैंड को प्रस्तुति के लिए 10 मिनट दिए जाएंगे जिसमें उन्हे अपनी पसंद का एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत करना होगा। ओपन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, दूसरे को 20 हजार तथा तीसरा  स्थान हासिल करने वाली टीम  को 15 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा। दूसरी व तीसरी श्रेणी में प्रथम स्थान को 15 हजार, दूसरे स्थान को 12 हजार 500, तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दस हजार रूपये ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे। 

इसी प्रकार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओपन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम को 75 हज़ार रूपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हज़ार रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 हज़ार रूपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। दूसरी श्रेणी आम्र्ड फोर्स, पुलिस तथा पैरा-मिल्ट्री बैंड की होगी। दूसरी श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हज़ार रूपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 45 हज़ार रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 हज़ार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार तीसरी (सरकारी स्कूलों के बैंड)व चौथी श्रेणी (प्राईवेट स्कूल व केंद्रीय स्कूलों के बैंड)में प्रथम स्थान पर रहने वाले बैंड को 25 हज़ार रूपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 22 हज़ार 500 रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 22 हज़ार रूपये की राशि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। 

   उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्टे्रशन व अन्य जानकारी के लिए वैबसाईट http://www.haryanaswarnajayanti.orgपर संपर्क किया जा सकता है। आवेदक अपने बैंड की जानकारी व आवेदन ई-मेल आईडी [email protected] पर भी भेज सकते है। इसके अलावा, प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए लघु सचिवालय, छठीं मंजिल, कमरा नंबर-606, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी गुरुग्राम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। केवल निर्धारित प्रोफार्मा पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

You cannot copy content of this page