क्या आपको दिल्ली में डीडीए का फ्लैट चाहिए ?

Font Size

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने की आवासीय योजना लॉन्च

12 हजार फ्लैट उपलब्ध कराने की योजना

नई दिल्ली :  केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को डीडीए की नई आवासीय योजना लॉन्च की. इस ख़ास आवासीय योजना में 12 हजार फ्लैट निकाले जा रहे हैं. 12 हजार फ्लैटों में अधिकतर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में हैं. इनमें से 10 हजार फ्लैट 2014 की ही आवासीय योजना के ही हैं जिन पर आवंटियों ने कब्जा नहीं लिया था. इनमें से 2000 फ्लैटस खाली हैं.

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नायडू ने बताया कि इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ दिया गया है क्योंकि ‘सरकार की मंशा 2022 तक सभी को सस्ते मकान उपलब्ध करवाना है. डीडीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त संख्या में आवेदन फॉर्म छापे गए हैं.

आवेदन फॉर्म की बिक्री और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए डी डी ए ने आठ बैंकों से समझौता किया है. इनमें एक्सिस, येस, आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, एसबीआई, कौटेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कैनरा बैंक शामिल हैं.

You cannot copy content of this page