शाहिदों का सम्मान करना समाज का भी दायित्व : लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान

Font Size

ह्यूमन राईट काऊंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शहीद श्रद्धांजलि एवं हरियाणा गौरव सम्मान-2017 समारोह

शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया

शाहिदों का सम्मान करना समाज का भी दायित्व : लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान 2गुरूग्राम, 28 जून । शहीदों की बदौलत ही आज हमारा देश खुशी से  हवा में सांस ले रहा है।  केवल सरकार ही नहीं बल्कि पूरे समाज का दायित्व बनता है कि वो शहीद एवं उनके परिवारों का सम्मान करे क्योंकि शहीद जीवन का सर्वोच्च बलिदान करके देश की सरहदों की रक्षा करते हैं, जिसकी वजह से देश सुरक्षित रहता है।

 उक्त विचार लैफ्टिनैंट जनरल रिटायर्ड राज कादयान ने व्यक्त किए। जनरल कादयान ह्यूमन राईट काऊंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शहीद श्रद्धांजलि एवं हरियाणा गौरव सम्मान-2017 समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर वरिष्ठ उद्योगपति एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-प्रांत चालक पवन जिंदल और गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार व ह्यूमन राईट काऊंसिल के चेयरमैन रविन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। गुरूग्राम विचार मंच के संयोजक आर एल शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया। 
जनरल कादयान ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीद परिवारों व समाज के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सेना का प्रशिक्षण सभी नौजवानों को प्राप्त करना चाहिए, ताकि आपातकाल में देश का प्रत्येक नौजवान देश की रक्षा के लिए तैयार रह सके। उन्होंने स्कूली छात्रों और नौजवानों से यह आग्रह किया कि वे एनसीसी में अवश्य भाग लें, ताकि उन्हें सेना का अनुशासन और प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पैंशन लागू किया है, उसमें लगभग 85 फीसदी पूर्व सैनिकों की मांग को माना है, बाकी के लिए भी आवाज उठाई जा रही है। जनरल कादयान ने कहा कि देश के सैनिकों औरशाहिदों का सम्मान करना समाज का भी दायित्व : लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान 3

 शहीदों का सम्मान करने का दायित्व हम सब पर है।

 

कार्यक्रम में उपस्थित आरएसएस के सह-प्रांत चालक एवं उद्योगपति पवन जिंदल ने कहा कि हमें यह प्रयास करना चाहिए कि देश की रक्षा के लिए प्रत्येक परिवार से एक नौजवान फौज में जाए। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। यदि हम सरहद पर जाकर देश की सेवा नहीं कर पाते, तो हमें देश के अंदर रहकर सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों में संस्कार और देशभक्ति की भावना को जागृत करना चाहिए, ताकि शुरू से ही बच्चों को देशसेवा की प्रेरणा मिल सके। विशेष अतिथि के तौर पर बोलते हुए गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा पुलिस अपराधों से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे पड़ोसी दुश्मनोंसे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए देश के सैनिक दिन-रात जुटे हुए हैं। 

जिस तरह से सरहद की रक्षा सेना करती है, उसी प्रकार से पुलिस देश के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-शाहिदों का सम्मान करना समाज का भी दायित्व : लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान 4

रात तैनात है।

कार्यक्रम को ह्यूमन राईट काऊंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जोगिन्द्र कुमार, पैट्रन दीपक मैनी, प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राघव, प्रदेश महासचिव गुंजन महता, जिलाध्यक्ष ब्रह्म यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ह्यूमन राईट काऊंसिल समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बाखूबी निभा रही है और उनके इस कार्य से संपूर्ण समाज शिक्षा ले।

इस अवसर पर लज्जा डांस ग्रुप द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और भूमिका शर्मा ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया, जिसमें शकुंतला देवी, रामानन्द, अवतार सिंह, श्रीचन्द, कुंती देवी, राजबाला व कुमुंद्री देवी को सम्मानित किया गया।

शाहिदों का सम्मान करना समाज का भी दायित्व : लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान 5

गौरतलब है कि इनके परिवार के सदस्यों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसके साथ-साथ हरियाणा गौरव सम्मान-2017 भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें जितेन्द्र सिंह, डा. गीता बी नाथ, सुमित कुमार, सीमा गुप्ता, डिंपल अग्रवाल, भाविक गर्ग, शेरसिंह चौहान, महेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज, वरिष्ठ उद्योगपति मुनिष गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, हरकेश शर्मा, एमसीजी के पीआरओ एसएस रोहिल्ला

शाहिदों का सम्मान करना समाज का भी दायित्व : लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान 6

, धमेन्द्र यादव, समाजसेवी दीपक मैनी, कुनाल यादव, प्रवीण मेहता, आर एल शर्मा आदि को हरियाणा गौरव सम्मान-2017 दिया गया। इसके साथ-साथ उद्योगपति जीपी गुप्ता, कर्नल राज सिंगला, अनिमेश सक्सेना, एके कोहली, नरेन्द्र अरोड़ा, पुष्पेन्द्र राठी, जतनवीर सिंह चौहान, संदीप खटाना, धमेन्द्र बजाज, रामकुमार, नत्थू सरपंच को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में काऊंसिल के सदस्यों सहित सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page