कराधान निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा 30 जुलाई को

Font Size

पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल और पानीपत में होगी परीक्षा 

 
चण्डीगढ़, 26 जून :  हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आबकारी एवं कराधान विभाग में कराधान निरीक्षक के पद के लिए आगामी 30 जुलाई, 2017 को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल और पानीपत में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण, प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक का होगा जिसमें उम्मीदवार का रिपोर्टिंग समय प्रात: 9 बजे होगा। इसी प्रकार, दूसरा चरण, सायं 3 बजे से 4.30 बजे तक का होगा जिसमें उम्मीदवार का  रिपोर्टिंग समय दोपहर 1.30 बजे होगा। 
 
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड आयोग की बेवसाइट 222.द्धह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपलोड दिए जाएंगें। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आगामी 24 जुलाई से डाऊनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखे दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढें और उनका अनुसरण करें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा उम्मीदवारों को अलग से कोई जानकारी नहीं भेजी जाएगी। 

You cannot copy content of this page