Font Size
: नए होमगार्ड हटाये गए
यूनुस अल्वी
मेवात: होमगार्ड विभाग मेवात द्वारा विभाग में पिछले 3 से 27 साल पहले तक लगे हुए 160 होमगार्डों को आचणक हटा दिये जाने और उनकी जगह नए होमगार्ड लगाने से नाराज़ होमगार्डों ने अपना दुख जाहिर करते हुए सरकार और होमगार्ड विभाग के खिलाफ बृहस्पतिवार को नुहं जिला मुख्यालय पर डीसी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और मेवात डीसी की मारफत सीएम को ज्ञापन सौंपा था जिसकी खबर को हमारे अखबार ने प्रमुखता से उठाया। जिसका असर शनिवार को देखा गया। होमगार्ड विभाग मेवात ने हटाये गए सभी 160 होमगार्डों को फोन कर अपने कार्यालय बुलाया और सभी को अलग अलग थानों में लगाने के आदेश दिए। अब होमगार्डो में खुशी की लहर है और उन्होंने हमारे अखबार का धन्यवाद किया है।
इस मौके पर हटाए गए होमगार्डों का आरोप था कि उनको बिना किसी सूचना के हटाया गया उनके पास काफी सालों का अनुभव है । उनको पहले बेल्ट नंबर दे दिया गया था लेकिन यहां पर जो अधिकारी कार्यत है उन्होंने पैसे लेकर दूसरे नए होमगार्डों को लगाया है इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए और उनको फिर से मौका देना चाहिए की मांग रखी थी। होमगार्डों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनको 24 जून तक नोकरी पर नाहीं लगाया तो सभी हटाये गये होमगार्ड डीसी कार्यालय के सामने 25 जून से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे।