खंदावली जुनैद रैल हत्या कांड मामला : पूरी मेवात में काली पटटी बांधकर मनाएंगे काली ईद 

Font Size

: राजस्थान और मेवात की कई सामाजिक संस्थाओं ने लिया फैंसला

: देश के लोगों से भी किया काली ईद मनाने का आहवान

यूनुस अलवी

 
मेवात  :  दो दिन पहले फरीदाबाद जिले के गांव खंदावली निवासी जुनैद की रैल में चाकूओं से गोद कर की गई हत्या के मामले में शुनिवार को नूंह के पुराने रेस्ट हाउस में एक बेठक का आयोजन किया गया। बेठक की अध्यक्षता मेव पंचायत राजस्थान के सदर शेर मोहम्मद ने की। इस मौके पर कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, ऐडवोकेट और प्रमुख लोगों ने भाग लिया। करीब दो घंटे तक चली बेठक में फैंसला लिया गया कि राजस्थान और मेवात इलाके में आबाद मेवात इलाके में ईद का त्योंहार बाजूओं पर काली पटटी बांधकर मनाया जाऐगा। इसके अलावा देश के लोगों से ईद के दिन बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर काली ईद मनाई मनाने का आहवान किया जाऐगा। बेठक में यह भी फैंसला लिया गया कि क्योंकि समय बहुत कम बचा है इसलिये पंचायत के फैंसले को आम जनता तक पहुंचाने के लिये फैसबुक, वटसऐप, फोन काल आदी से जानकारी दी जाऐगी। इसके लिये कई संस्थाओं की जिम्मेदारी भी लगाई गई है। ईद के दूसरे दिन नूंह के गांधी पार्क में इलाके के समाजसेवी और प्रमुख लोगों की पंचायत होगी जिसमें जूनैद हत्या कांड मामले में अगली रणनीति बनाने का फैंसला लिया जाऐगा।
 
   बेठक में मेव पंचायत अलवर राजस्थान के सदर शेर मोहम्मद, समाजसेवी रमजान चौधरी, मेवात विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष दीन मोहम्मद मामलीका, पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के ऐडवोकेट फारूख अबदुल्लाह, यूसुफ ऐडवोकेट,  शमीम वकील, साहून, जाहिद सरपंच, मोलवी कासिम, आसिम, तैयब हुसैन घासेडिया और सलामुदीन ऐडवोकेअ सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page