Font Size
नूंह स्थित नई अनाज मंडी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग शिविर
यूनुस अलवी
नूंह: बुधवार को तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नूंह स्थित नई अनाज मंडी में जिला प्रशासन, पतांजलि योगपीठ और आयूष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला आयोजित कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मुख्य संसदीय सिचव सीमा त्रिखा ने भाग लिया जबकि उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन, नगराधीश प्रदीप अहलावत,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल, कंवर संजय सिंह, गौ-सेवा आयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला, हरियाणा हज कमेठी के सदस्य मोहम्मद हबीब, एमडीए चेयरमैन खुरशीद राजाका, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष बीरपाल, जिला प्रमुख अनीसा बानों, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिहाना व पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल सहित काफी संख्या में योग साधकों, महिलाओं व स्कूली बच्चों ने भाग लिया। सीपीएस सीमा त्रिखा, उपायुक्त मनीराम शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया।
सीपीएस सीमा त्रिखा ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में कहा कि भारत के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर 177 देशों ने योग का समर्थन करके पूरी दुनिया में योग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया है। दुनिया के 47 मुस्लिम देशों ने भी योग को अपनाकर सराहनीय पहल की है। उन्होंने कहा कि योग को हर व्यक्ति अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाए। बच्चे भी प्रतिदिन योग का अभ्यास करें, तभी वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम हासिल कर पाएंगे। योग से शिक्षा के स्तर में सुधार लाने में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने जिलास्तरीय योग कार्यक्रम में मुख्यातिथि बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताया।
पतंजलि योग पीठ के जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल ने कहा कि योग की शुरुआत ओउ्म के जाप से की गई तथा इसमें गर्दन के व्यायाम, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ आसन, वृक्ष आसन, पादहस्त आसन, अर्ध चक्कर, त्रिकोण, भद्रासन, वज्र आसन, अर्ध उष्टासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतू बंधासन, पवन मुक्तासन, स्वासन तथा प्राणायम में कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी और ध्यान का अभ्यास करवाए गऐ।
इस अवसर पर आयुष विभाग व पतंंजलि योगपीठ की ओर से भी योग आसनों की बुकलेट व पंपलेट योग साधकों को वितरित करवाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री, तहसीलदार बस्तीराम, नायब तहसीलदार शेरसिंह, आयूष विभाग के प्रधान डा. यशवीर गहलोत, डा. शंशाक, डा. मनोज नूंह तहसील प्रभारी ज्ञानचंद, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से कुलदीप, निरंजन, संजय, सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा साधक उपस्थित थे।
: उपमंडल स्तर पर पुन्हाना में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुन्हाना के सीनियर सैंकडऱी स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुन्हाना के विधायक रहीशा खान, मुख्यतिथि के रुप में उपस्थित हुए।