बिजली समस्या टोल फ्री नंबरों 18001804334 और 1912 पर दर्ज करवायें

Font Size

गुरुग्राम, 21 जून 2017। हरियाणा बिजली वितरण निगमों ने लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे कार्य करने वाले बिजली सुविधा केंद्र के टोल फ्री नंबर 18001804334 और 1912 दिए हैं। हरियाणा के सभी बिजली उपभोक्ता इन पर अपनी बिजली आपूति संबंधी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम के सिटी डिवीज़न के कार्यकारी अभियंता रंजन राव ने बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में लोग इन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा इन दर्ज शिकायतों का आंकलन व निरीक्षण किया जाता और समाधान करवाया जाता है। यहां शिकायत दर्ज होते ही तुरंत संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया जाता है और उपभोक्ता से फीडबैक लिया जाता है।

कार्यकारी अभियन्ता ने बताया कि इस समय बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाकर, बिजली व्यवस्था को सुचारू रखा जा रहा है। हरियाणा के किसी भी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता 24X7 चौबीस घंटे सातों दिन कार्यरत इन टोल फ्री नंबरों 18001804334 और 1912 पर अपनी बिजली न आने की शिकायत दर्ज करें। सभी बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली समस्या के त्वरित समाधान के लिए इन्ही नंबरों का इस्तेमाल करें।

You cannot copy content of this page