Font Size
न्यू एडमिशन ले रहे छात्र-छात्राओं के एडमिशन फॉर्म भरने में मदद के लिए राजीव गांधी स्टडी सर्कल टीम ने लगाई हेल्प डेस्क
यूनुस अलवी
मेवात:न्यू एडमिशन में बच्चों की मदद के लिए आज उटावड पोलटेक्निक कॉलेजे में अलीशेर टोंका जिला अध्यक्ष राजीव गांधी स्टडी सर्कल ने हेल्प डेस्क लगवाई । इस प्रोग्राम की अध्यक्षता जिला मेवात युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष वे राजीव गांधी स्टडी सर्कल दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष शाहिद पतेरिया ने शिरकत की आपको बता दे की रिज़ल्ट के बाद बच्चों ने एडमिशन के लिए भाग दौड़ सुरु कर दी है जिसमे न्यू होने के कारण दाखिला में बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना होता है बच्चों की परेशानियों को देखते हुए हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया ।
इस मोके पर प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे शाहिद ने बताया बच्चों की परेशानियों को देखते हुए राजीव गांधी स्टडी सर्कल ने उटावड पोलटेक्निक कॉलेज में हेल्प डेस्क पर बैठ कर बच्चों की दाखिला फॉर्म भरने में मदद करेगी ये प्रक्रिया समस्त हरियाणा में की जा रही है प्रदेश अध्यक्ष विकास वर्मा के निर्त्व में जिला अध्यक्ष लेवल के पद अधिकारी इस नेक काम को अपनी टीम के साथ अंजाम देंगे जब तक एडमिशन होंगे जिससे बच्चों को दाखिला लेने में कोई परेशानी ना उठानी पड़े कांग्रेस परिवार इस देश की जनता का सेवक है हम हमेशा अपनों की सेवा करते रह्नेगे पलवल जिला अध्यक्ष अलीशेर टोंका ने बताया मुझे भाई आफताब अहमद पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी ने पलवल जिला की बड़ी जुमेदारी के लिए चुना है में ईमानदारी से इस छत्र की हर हक्क के लिए आवाज बुलंद करूँगा और इस जिला भर के युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के साथ उनकी हक्क की आवाज बनुगा आज हमें पुराने दिन याद आते है जिनमे किसान,मजदूर,युवा हर वर्ग खुश हाल था आज देश-प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बेरोजगारी,बदहाली के लिए बीजेपी जुमेदार है जो वादे किये वो सब जुमले निकले बीजेपी सरकार भेद भाव की सरकार है इसमें चारो और हा हा कार मचा हुआ है इस मौके पर आरिफ किरोड़ी उटावड को कॉलेजे अध्यक्ष चुना गया आरिफ उतावड ने शाहिद का धन्यवाद करते हुए विस्वास दिलाया वो पूरी ईमानदारी से जो जुमेदारी दी गई है उससे निभाएगा इस मौके पर बुरहान महा सचिव नूह,मौसम टीम दीपेन्द्र जिला अध्यक्ष मेवात हथीन ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान,इरशाद,शौकीन फौजी उटावड,साबिर,जाहिद मलाई के अलावा काफी युवा मौजूद थे ।